Advertisment

भारतीय क्रिकेटर्स के 5 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना किसी भी क्रिकेटर के लिए नामुमकिन है

भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे दिग्गज क्रिकेटर हुए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के इस खेल में कई रिकॉर्ड बनाए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
भारतीय क्रिकेटर्स के 5 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना किसी भी क्रिकेटर के लिए नामुमकिन है

क्रिकेट जगत में भारतीय टीम ने साल दर साल अपना लोहा मनवाया है। वह खेल की अब तक की सबसे महान टीमों से एक मानी जाती है। उसने वनडे वर्ल्ड, 20-20 वर्ल्ड कप और कई अन्य ट्रॉफियां अपने नाम की है। इन वर्षों में भारत में कई ऐसे दिग्गज क्रिकेटर भी हुए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के इस खेल में कई रिकॉर्ड बनाए हैं।

Advertisment

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 भारतीय क्रिकेटरों के 5 रिकॉर्ड्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन है।

1. एमएस धोनी- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग

MS Dhoni: (Image Source: Twitter) MS Dhoni: (Image Source: Twitter)

Advertisment

दिग्गज भारतीय क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक स्टंपिंग का रिकॉर्ड है। उन्होंने भारत के लिए 350 इंटरनेशनल गेम खेले, जिसमें स्टंपिंग का आंकड़ा 123 है। विकेटकीपर ने एक दशक से अधिक समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा की है और शायद ही कोई होगा जो इतने लंबे समय तक खेल सके और उनका रिकॉर्ड तोड़ सके।

2. इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 100 शतक

Sachin Tendulkar: (Image Source: Twitter) Sachin Tendulkar: (Image Source: Twitter)

Advertisment

सचिन तेंदुलकर जैसा महान क्रिकेटर सदियों में एक बार पैदा होता है। उन्होंने विश्व क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जिस तक शायद ही कोई पहुंच पाएं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों का जो रिकॉर्ड बनाया है, उसे तोड़ना मुश्किल होगा। फिर भी विराट कोहली रिकॉर्ड के सबसे करीब है, लेकिन अभी भी उन्हें एक लंबा सफर तय करना है।

3. रोहित शर्मा का वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

Rohit Sharma: (Image Source: Twitter) Rohit Sharma: (Image Source: Twitter)

वर्तमान में क्रिकेट के खेल में रन काफी आसानी से बन रहे हैं। इस वजह से वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों को दोहरा शतक बनाने में काफी आत्मविश्वास मिला है। ईशान किशन ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा। वहीं भारतीय कप्तान ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में 264 रन बनाए थे। उनके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं, जो किसी भी क्रिकेटर द्वारा सबसे ज्यादा हैं। उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल होगा।

4. टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ ने सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया

Rahul Dravid: (Image Source: Twitter) Rahul Dravid: (Image Source: Twitter)

राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट में द वॉल के नाम से जाना जाता है। कई गेंदबाज उनका सामना करना पसंद नहीं करते थे और खासकर टेस्ट क्रिकेट में। वह विकेटों के पतझड़ के बीच ऐसे क्रीज पर डट जाते थे कि गेंदबाजों को विकेट के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता था। द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड है। पूर्व भारतीय कप्तान एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान 31,258 गेंदों का सामना किया है। उन्होंने यह मुकाम महज 164 मैचों में हासिल किया है।

5. बापू नाडकर्णी- एक टेस्ट पारी में लगातार 21 मेडन

Baapu Nadkarni: (Image Source: Twitter) Baapu Nadkarni: (Image Source: Twitter)

पूर्व भारतीय स्पिनर बापू नाडकर्णी के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 12 जनवरी 1964 को मद्रास में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में लगातार 21 मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज कराया, जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया।

उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया, लेकिन 32 ओवरों फेंकने के बाद केवल 5 रन दिए, जिसमें 21 मेडन ओवर शामिल थे। उन्होंने भारत के लिए 41 टेस्ट खेले और 1.67 की अविश्वसनीय इकॉनमी से 88 विकेट लिए।

Cricket News India General News Rohit Sharma MS Dhoni