Advertisment

IPL 2023 के 5 उभरते खिलाड़ी जो टूर्नामेंट के बाद कोहली-रोहित की गद्दी के लिए हैं खतरा

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां संस्करण खत्म होने की ओर है और इस डेढ़ महीने में हमने कई उभरते खिलाड़ियों को देखा है

author-image
Manoj Kumar
New Update
IPL 2023 विराट कोहली रोहित शर्मा ODI World Cup 2023

virat kohli and rohit sharma (image source: twitter )

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां संस्करण खत्म होने की ओर है और इस डेढ़ महीने में हमने कई उभरते खिलाड़ियों को देखा है। गौरतलब है कि यह वनडे वर्ल्ड कप का साल है जिसकी मेजबानी भारत के हाथ में है। टूर्नामेंट के बाद सभी सीनियर खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में लग जाएंगे और इसके साथ ही IPL के बाद कई युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जाएगा। भारतीय चयनकर्ता जरूर से आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर कुछ नए चेहरों को आजमाने पर विचार कर रहे होंगे।

भारत के नियमित खिलाड़ियों के अलावा कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिन्हें जल्द ही राष्ट्रीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

IPL 2023: इस आर्टिकल में हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो आईपीएल के बाद भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों की गद्दी के लिए खतरा हैं 

1. IPL 2023: तिलक वर्मा

तिलक ने कहा- बचपन से सपना था कि आपके साथ बैटिंग करूं | IPL 2023 DC vs MI; Rohit Sharma | Tilak Varma Match-Winning Partnership - Dainik Bhaskar

 

मुंबई इंडियंस का यह बाएं हाथ का बल्लेबाज बेहद ही शानदार फॉर्म में है। हैदराबाद में जन्मे 20 वर्षीय इस खिलाड़ी का फॉर्म पिछले संस्करण में भी अच्छा था और वर्तमान संस्करण में भी वह काफी प्रभावित कर रहे हैं। तिलक ने फिलहाल 9 मैचों में 158 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए हैं। ऐसे में आश्चर्य नहीं होना चाहिए अगर उन्हें इंडियन टीम का कॉल अप आए। 
Advertisment

2. IPL 2023: जितेश शर्मा

Jitesh Sharma:

पंजाब किंग्स के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज के अंदर हिटमैन रोहित शर्मा की झलक दिखाई देती है। जितेश की उम्र 29 साल की है और वह अपना दूसरा आईपीएल सीजन खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी पहली गेंद से ही छक्के मारने की क्षमता से सभी को प्रभावित किया है। जितेश पारी को खत्म करने में निरंतर रहे हैं और कभी भी चौके और छक्के मारने की क्षमता उन्हें सबसे अलग करती है। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 161 की स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं। वह व्हाइट बॉल सेटअप में चोटिल ऋषभ पंत की जगह ले सकते हैं।

3. तुषार देशपांडे

Ipl 2023 Csk Tushar Deshpande First Impact Player Indian Premier League Know His Cricket Career | आईपीएल 2008 में थे बॉल ब्वॉय, अब बने पहले इंपैक्ट प्लेयर; ऐसी है तुषार देशपांडे की कहानी

तुषार देशपांडे इस सीज़न चेन्नई के लिए कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्हें अभी गोल्डन बॉय के नाम से बुलाया जा रहा है। वह पिछले कुछ समय से घरेलू सर्किट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के यह धाकड़ गेंदबाज वर्तमान में पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं। तुषार भारत के डेथ बॉलिंग का शानदार विकल्प हो सकते हैं। 

Advertisment

4. यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal Ranji Trophy: 20 साल के यशस्वी जायसवाल का रणजी में धमाका, यूपी के खिलाफ सेमीफाइनल में जड़ दी सेंचुरी - Yashasvi Jaiswal century in ranji trophy semifinal Mumbai vs uttar

राजस्थान रॉयल्स का यह बाएं हाथ का सलामी बल्लेबाज इस सीजन में अपनी बड़ी छाप छोड़ रहा है। 22 वर्षीय यह युवा बल्लेबाज इस सीजन ऑरेंज कैप का प्रमुख दावेदार है। यशस्वी जायसवाल ने अब तक161 की स्ट्राइक रेट से 477 रन बनाए हैं। रोहित और विराट जैसे सीनियर्स के व्हाइट बॉल सेटअप से रिटायर होने के बाद वह ओपनिंग स्लॉट के लिए एक विकल्प हो सकते हैं।

Advertisment

5. रिंकू सिंह

GT Vs KKR Match Player Of The Match Rinku Singh Statement After Match Know What He Said | GT Vs KKR: 5 छक्के लगाकर रिंकू सिंह बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', जानिए

अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के आखिरी ओवर में मारकर अपना नाम बनाया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के इस 25 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में अपनी बड़ी छाप छोड़ी है। जैसे-जैसे वह आए दिन अपने खेल में सुधार कर रहे हैं ऐसे में यह तो साफ है कि भारतीय टीम उन्हें फिनिशर के तौर पर आजमा सकती है।

Cricket News General News Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Kolkata Indian Premier League