इंडियन टी-20 लीग 2023: 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिन पर लग सकती है बड़ी बोली

इंडियन टी-20 लीग के 2023 संस्करण के मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में किया जा रहा है, जिसमें 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
इंडियन टी-20 लीग 2023: 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिन पर लग सकती है बड़ी बोली

इंडियन टी-20 लीग के आगामी सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में किया जाने वाला है। इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी ने कमर कस ली है। ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट सामने आ चुकी है, जिसमें 273 भारतीय खिलाड़ी, 132 विदेशी खिलाड़ी और 4 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं। वहीं अनकैप्ड खिलाड़ियों की बात करें तो उनकी संख्या 282 है।

Advertisment

आज इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों की चर्चा करने जा रहे हैं, जिन पर मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकते हैं। तो आइए जानें वो कौन से पांच खिलाड़ी हैं।

(here are 5 uncapped indian players can be sold on high price in upcoming mini auction)

नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan)

Narayan Jagadeesan (Image Source: Twitter) Narayan Jagadeesan (Image Source: Twitter)

इस युवा खिलाड़ी ने हाल ही में समाप्त हुए विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंदों में 277 रनों की सनसनीखेज पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 25 चौके और 15 छक्के जड़े। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिनके नाम 8 मैचों में 138.33 की औसत और 125.37 के स्ट्राइक रेट से 830 रन है।

Advertisment

हालांकि, वह इंडियन टी-20 लीग में 2020 से 2022 तक चेन्नई टीम का हिस्सा थे। इस दौरान उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और 7 पारियों में केवल 73 रन बनाए। इसलिए चेन्नई ने उन्हें इस साल रिलीज कर दिया, लेकिन उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए सभी फ्रेंचाइजी की नजर उन पर होगी। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये होगा।

शिवम मावी (Shivam Mavi)

Shivam Mavi (Image Source: Twitter) Shivam Mavi (Image Source: Twitter)

इस युवा गेंदबाज के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का यह सीजन काफी अच्छा गुजरा है। उन्होंने 7 मैचों में 14 विकेट हासिल किए, इस दौरान इकोनॉमी 4.15 का रहा और उनका बेस्ट 41/4 रहा, जो प्रारम्भिक क्वार्टर फाइनल में मुंबई के खिलाफ आया।

इसके अलावा शिवम मावी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 2022 सीजन में सात मैचों में 6.64 की इकोनॉमी से 10 विकेट चटकाए। बता दें कि मावी इससे पहले इंडियन टी-20 लीग में 32 मैच खेल चुके हैं जहां उन्होंने 30 विकेट लिए। वह 2018 से 2022 तक कोलकाता कैंप का हिस्सा रहे, लेकिन आगामी सीजन से पहले कोलकाता ने उन्हें रिलीज कर दिया। उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी तेज गेंदबाज पर बड़ी बोली लगा सकती है।

Advertisment

आर्यन जुयाल (Aryan Juyal)

Aryan Juyal (Image Source: Twitter) Aryan Juyal (Image Source: Twitter)

आर्यन जुयाल ने हाल ही में समाप्त हुए विजय हजारे ट्रॉफी में 70.57 की औसत से 8 मैचों में 494 रन बनाए। इस दौरान महाराष्ट्री के खिलाफ उन्होंने 159 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 2022 सीज़न में जुयाल ने 7 मैचों में 54.50 की औसत से 218 रन बनाए।

इंडियन टी-20 लीग के पिछले सीजन में वह मुंबई फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। लेकिन 2023 सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया। इसलिए उत्तर प्रदेश का यह बल्लेबाज इंडियन टी-20 लीग के आगामी सीजन में किसी भी टीम के लिए सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है।

विद्वत कावेरप्पा (Vidwath Kaverappa)

Vidwath Kaverappa (Image Source: Twitter) Vidwath Kaverappa (Image Source: Twitter)

कर्नाटक के इस दाएं हाथ के मीडियम पेसर का अब तक का घरेलू सीजन शानदार रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 2022 सीजन में विद्वत कावेरप्पा ने आठ मैचों में 6.36 की इकॉनोमी से 18 विकेट लिए। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने आठ मैचों में 3.53 की इकोनॉमी से 17 विकेट लिए।

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल में पंजाब के खिलाफ विद्वत ने अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 4/40 दर्ज किया। पारी की शुरुआत में विकेट लेने की उनकी क्षमता को देखते हुए इंडियन टी-20 लीग में उन पर सभी फ्रेंचाइजी की नजरें होंगी। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है।

वासुकी कौशिक (Vasuki Koushik)

Vasuki Koushik (Image Source: Twitter) Vasuki Koushik (Image Source: Twitter)

घरेलू टूर्नामेंट में कर्नाटक के इस राइट आर्म मीडियम पेसर ने अपनी क्लास दिखाई है। उन्होंने महाराजा 20-20 ट्रॉफी, 2022 में हुबली टाइगर्स के लिए 11 मैचों में 7.68 की इकोनॉमी से 12 विकेट लिए। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में वासुकी कौशिक ने9 मैचों में 2.70 की इकोनॉमी से 17 विकेट चटकाए।

विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान विदर्भ के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ 4/27 रहा। वह कर्नाटक क्रिकेट सर्कल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। इसलिए मिनी ऑक्शन में कोई भी टीम इन पर बड़ी बोली लगा सकता है। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये होगा।

T20-2022 General News India Cricket News IPL