in

अजिंक्य रहाणे ने बीच सीरीज किया संन्यास का ऐलान? दूसरे टेस्ट मैच से हुए ड्रॉप!

टीम इंडिया के उपकप्तान को ड्रॉप करने का प्लान  

Ajinkya Rahane (Image Source: Twitter)
Ajinkya Rahane (Image Source: Twitter)

भारत बनाम वेस्टइंडीज 2023: डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा की उम्मीदों के मुताबिक नहीं खेल पाया। इसके चलते इस फ्लॉप खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट मैच में बाहर किए जाने की संभावना है। 

टीम इंडिया ने डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच पारी और 141 रनों से जीत लिया, लेकिन एक ही क्रिकेटर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा विलेन बन गया।  भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और 20 जुलाई से त्रिनिदाद में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।

टीम इंडिया के उपकप्तान को ड्रॉप करने का प्लान

कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जुलाई से त्रिनिदाद में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं। इससे उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर भी खत्म हो सकता है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे हैं। रहाणे को बाहर कर ऋतुराज गायकवाड़ को उस पद पर टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है।

डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में असफलता के साथ अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए खलनायक साबित हुए। डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे सिर्फ 3 रन पर आउट हो गए। एक बार फिर अजिंक्य रहाणे ने कीमती मौका गंवा दिया। 

पिछले 2-3 महीनों से फॉर्म में हैं रहाणे

चयनकर्ताओं ने बड़े भरोसे के साथ अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया है। 2021 में अजिंक्य रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान पद से हटा दिया गया था। जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के बाद अजिंक्य रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन के साथ रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में प्रवेश किया। 

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अजिंक्य रहाणे की आईपीएल 2023 में भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई। अजिंक्य रहाणे को 7 जून 2023 से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। हालांकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह खिताबी मुकाबला हार गई, लेकिन अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए।

Rohit Sharma WTC FINAL

टीम इंडिया के यह 3 धाकड़ बल्लेबाज इस महीने के अंत में लेंगे संन्यास! रोहित शर्मा से हैं परेशान?

KL Rahul(Photo Source: Twitter) केएल राहुल

VIDEO: ‘इधर भी पहले 6 बॉल….: केएल राहुल यह हरकतें देख फैंस का खून खौला, देखें वीडियो