/sky247-hindi/media/post_banners/cDRLN5VGS0HrG8WQnSFz.jpg)
6 cricketers who have won the most man of the match awards for India:
6 cricketers who have won the most man of the match awards for India: कुछ ही दिनों में एशिया कप टूर्नामेंट होने वाला है। इसके साथ ही यो-यो टेस्ट भी कराया गया जिसका नतीजा आ गया है। इस बार विश्व कप भी भारत में होने के कारण जोरदार तैयारियां की गई हैं।
इन सबके बीच हम उस खिलाड़ी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसने अंतरराष्ट्रीय और एशिया कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है।
# 1. विराट कोहली (6 cricketers who have won the most man of the match awards for India)
Virat Kohli in Asia Cup 2022 (Image Source: Twitter)आधुनिक युग के महान खिलाड़ियों में से एक, विराट कोहली भारत के सर्वकालिक सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 16 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच खेलने वाले खिलाड़ी होने का गौरव भी हासिल किया है।
# 2. सचिन तेंदुलकर
Sachin Tendulkar (Image Credit Twitter)क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 463 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 12 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है और दूसरे स्थान पर हैं।
# 3. रोहित शर्मा
Rohit Sharma (Source: Twitter)टीम इंडिया के कप्तान और ओपनर हिटमैन फेम रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय और एशिया कप के इतिहास में 10 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं।
# 4. युवराज सिंह (6 cricketers who have won the most man of the match awards for India)
Yuvraj Singh flaunts most ODI hundreds at Number 5 (Image Source: Twitter)चौथे स्थान पर पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय-एशिया कप के इतिहास में 9 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया है।
# 5. सौरव गांगुली
Sourav Gangulyभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को 'दादा' के नाम से जाना जाता है। उन्हें कुल 8 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिले।
# 6. शिखर धवन (6 cricketers who have won the most man of the match awards for India)
Shikhar Dhawanपिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सीनियर ओपनर शिखर धवन 7 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं।
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जो यो-यो टेस्ट में फेल होकर टीम से निकाले गए
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)