6. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पहली बार वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में भारत के लिए खेलेंगे.
मुंबई का यह ऑलराउंडर 'पालघर एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर है।
शार्दुल ठाकुर साझेदारी तोड़ने की क्षमता रखते हैं.
जब हालात उनके पक्ष में हों तो शार्दुल ठाकुर गेंद को किसी भी तरफ स्विंग करा सकते हैं। उनमें हार्ड लेंथ गेंदबाजी करने की क्षमता है।'
5. मोहम्मद सिराज (Siraj)
मोहम्मद सिराज (Siraj) भारत के लिए पहली बार वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेलेंगे.
नई गेंद को स्विंग कराने की उनकी क्षमता किसी भी टीम के लिए खतरा है।
हालांकि डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी पर सवालिया निशान लगा हुआ है. 2
9 वर्षीय गेंदबाज ने अपने वनडे करियर में अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, उन्होंने 30 मैचों में 20.04 की औसत से 54 विकेट लिए हैं।
4. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारत के लिए पहली बार वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेलेंगे.
श्रेयस अय्यर को भारतीय क्रिकेट में शायद सबसे महत्वपूर्ण नंबर चार स्थान पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी जाएगी।
उन्हें भी विश्व कप से पहले ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा, जिससे मुंबई का यह बल्लेबाज दबाव में होगा.
28 वर्षीय खिलाड़ी ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
उनका मजबूत पक्ष खुलकर बल्लेबाजी करना है.
3. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव भारत के लिए पहली बार वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेलेंगे.
सूर्यकुमार यादव ने अपनी ताकत, इनोवेटिव शॉट्स और 360 डिग्री शॉट्स खेलने की क्षमता से तुरंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रभाव डाला।
उन्होंने 2021 में 30 साल की उम्र में क्रिकेट डेब्यू किया और टी20 में 46.02 की औसत से 1841 रन बनाए हैं.
हालांकि वनडे फॉर्मेट में उनकी फॉर्म चिंता का विषय है.
50 ओवर के फॉर्मेट में टी20 फॉर्मेट में अपना दबदबा दिखाने में नाकाम रहे.
2. ईशान किशन (Ishan Kishan)
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (ishan kishan) भारत के लिए अपना पहला विश्व कप (World Cup 2023) खेलेंगे।
ईशान किशन ने अब तक मिले सीमित अवसरों में शीर्ष और मध्य क्रम दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
बल्लेबाजी क्रम दाएं हाथ के बल्लेबाजों से भरा है और प्लेइंग 11 में ईशान किशन के चयन से बल्लेबाजी क्रम में विविधता आएगी।
1. शुभमन गिल (Shubman Gill)
शुभमन गिल (shubman gill) पहली बार वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेलेंगे.
पिछले 12 महीनों में सभी प्रारूपों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 23 वर्षीय खिलाड़ी से उम्मीदें काफी अधिक हैं।
शिखर धवन, शायद पिछले दशक में प्रतियोगिताओं में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, को प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता है।
गिल एक महान खिलाड़ी बनने की राह पर हैं और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करके इस राह पर आगे बढ़ सकते हैं।