टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी जिसमें तीन टी-20 मैच और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इस पूरे शेड्यूल का ऐलान न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने मंगलवार, 28 जून को किया। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ अक्टूबर में एक ट्राई सीरीज की भी पुष्टि की है। साथ ही साल 2023 में इंग्लैंड के साथ फरवरी में और श्रीलंका के साथ मार्च में श्रृंखला की पुष्टि की है।
कब खेला जाएगा न्यूजीलैंड बनाम भारत मैच?
भारत का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर से टी-20 सीरीज के साथ शुरू होगा, जिसमें 25 नवंबर से 30 नवंबर तक वनडे मुकाबले होंगे।
न्यूजीलैंड की आगामी श्रृंखला
न्यूजीलैंड की आगामी शृंखला पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ ट्राई सीरीज की है जो 8 अक्टूबर से शुरू होगी और फाइनल 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। साल 2023 के फरवरी में टीम, इंग्लैंड के साथ 2 टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगी। वहीं श्रीलंका का न्यूजीलैंड दौरा 9 मार्च से शुरू होगा जिसमें दो टेस्ट मैच, तीन टी-20 मैच और 3 एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे।
बात करें कीवी टीम के हालिया प्रदर्शन की तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की अंकतालिका में भी उनकी स्थिति काफी कमजोर देखने को मिल रही है।
अब न्यूजीलैंड 3 एकदिवसीय और 3 टी-20 मुकाबले के लिए आयरलैंड के दौरे पर जाएगी जो 10 जुलाई से शुरू होगा। इसके बाद वह स्कॉटलैंड का दौरा करेगी जहां टीम 27 जुलाई से टी-20 और एक एकदिवसीय मुकाबला खेलेगी।
भारत के न्यूजीलैंड दौरे 2022 का शेड्यूल
पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय, शुक्रवार 18 नवंबर को वेलिंग्टन में
दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच, रविवार 20 नवंबर को माउंट मॉन्गनुई में
तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच, 22 नवंबर मंगलवार को नेपियर में
पहला वनडे शुक्रवार, 25 नवंबर को ऑकलैंड में
दूसरा वनडे रविवार, 27 नवंबर को हेमिल्टन में
तीसरा वनडे बुधवार, 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में
त्रिकोणीय श्रृंखला बनाम बांग्लादेश और पाकिस्तान
8 अक्टूबर - न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश
9 अक्टूबर - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
10 अक्टूबर - बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान
11 अक्टूबर - न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश
12 अक्टूबर - बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान
13 अक्टूबर - न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान
14 अक्टूबर - फाइनल
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड
पहला टेस्ट 16 से 20 फरवरी तक
दूसरा टेस्ट 24 से 28 फरवरी तक
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका
पहला टेस्ट- 9 से 13 मार्च
दूसरा टेस्ट - 17 से 21 मार्च
पहला वनडे - 25 मार्च
दूसरा वनडे - 28 मार्च
तीसरा वनडे - 31 मार्च
पहला टी-20 मैच - 2 अप्रैल
दूसरा टी-20 मैच - 5 अप्रैल
तीसरा टी-20 मैच - 8 अप्रैल