काबुल प्रीमियर लीग: साल 2022 विजय हजारे ट्रॉफी में टीम इंडिया के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने एक ही ओवर में 7 छक्के लगाए थे। इसके जरिए वह ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। रुतुराज गायकवाड़ की तरह अब अफगानिस्तान के एक युवा बल्लेबाज ने यह कारनामा दोहराकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। बता दें कि यह नजारा काबुल प्रीमियर लीग के एक मैच में देखने को मिला।
काबुल प्रीमियर लीग: 21 साल के इस बल्लेबाज ने एक ही ओवर में 7 छक्के लगाए
अफगानिस्तान के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने शनिवार को काबुल प्रीमियर लीग में एक ओवर में सात छक्के लगाए। अटल ने अपनी टीम शाहीन हंटर्स की पारी के 19वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर आमिर जाजई की गेंद पर 48 रन बनाए। इस समय सेदिकुल्ला अटल के बल्ले से 7 छक्के फूट चुके हैं. काबुल प्रीमियर लीग के 10वें मैच में अबासिन डिफेंडर्स और शाहीन हंटर्स का आमना-सामना हुआ। इस मैच में सेदिकुल्ला अटल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।
स्पिनर आमिर जजई एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं
इस मैच में हंटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। टीम के कप्तान अटल 43 गेंदों में 71 रन बनाकर क्रीज पर थे। जजाई 19वें ओवर में अबासीन डिफेंडर्स की गेंद पर क्रीज पर आए। उन्होंने अपने पहले तीन ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया। अटल जजाई ने उनकी पहली गेंद पर छक्का लगाया, जिसे नो बॉल करार दिया गया। जजाई की अगली गेंद वाइड बॉल थी जिसके बाद अटल ने सभी 6 गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया और इस ओवर में कुल 48 रन बने।
अटल ने शतक लगाया और टीम को जीत दिलाई
इस बड़े ओवर के साथ ही टीम 200 रन के पार पहुंच गई और अटल ने भी महज 48 गेंदों में शतक जड़ दिया। अटल की 56 गेंदों में सात चौकों और दस छक्कों की मदद से नाबाद 118 रन की पारी की बदौलत उनकी टीम हंटर्स ने छह विकेट पर 213 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज अटल ने इस साल मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए एकमात्र टी20 मैच खेला है। जवाब में डिफेंडर्स 18.3 ओवर में 121 रन पर आउट हो गए और हंटर्स ने 92 रन से शानदार जीत दर्ज की।