in

8 क्रिकेटर जिन्होनें साल 2023 में क्रिकेट को कहा अलविदा!

हाल ही में इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

Joginder Sharma, Aaron Finch
Joginder Sharma, Aaron Finch

क्रिकेट शारिरीक रूप से थका देने वाला खेल है। कोई भी खिलाड़ी एक निश्चित उम्र के बाद इस क्रिकेट को अलविदा कह देता है। किसी भी क्रिकेटर का करियर अधिकतम 20-25 साल लंबा हो सकता है। हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि किसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने इंटरनेशनल स्तर पर कब खेलना शुरू किया है।

अगर उसने सचिन तेंदुलकर की तरह जल्दी क्रिकेट खेलना शुरु किया तो वह अधिकतम 40 से 45 साल की उम्र तक खेल सकता है। 45 साल की उम्र के बाद किसी भी क्रिकेटर के लिए आगे खेलना मुश्किल हो जाता है। हालांकि पिछले कुछ सालों से कई खिलाड़ी 30 की उम्र के आखिर में या 40 की उम्र की शुरुआत में ही संन्यास की घोषणा कर देते हैं।

खिलाड़ियों की सूची जिन्होंने अब तक 2023 में संन्यास ले लिया है:

1. एरोन फिंच

Aaron Finch Retirement From ODI Cricket Aaron Finch Records Century  Captaincy | Aaron Finch Retirement: ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे ज्यादा  वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं एरोन फिंच ...

इस लिस्ट में सबसे टॉप पर एरोन फिंच काबिज है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने 2023 के शुरुआती महीनों में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। पहले ही वनडे से संन्यास ले चुके फिंच ने टी-20 से भी संन्यास ले लिया।

2. जोगिंदर शर्मा

Joginder Sharma: भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले प्लेयर ने लिया  संन्यास, जय शाह को लिखी चिट्ठी - Joginder Sharma announces retirement from  international cricket t20 world cup 2007 hero ...

जोगिंदर शर्मा एरोन फिंच की तरह पूर्व टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। शर्मा ने अपने करियर का आखिरी मैच टी-20 वर्ल्ड कप 2007 फाइनल में खेला था, लेकिन फरवरी 2023 में उन्होंने संन्यास ले लिया।

3.  मुरली विजय

मुरली विजय ने कोविड-19 वैक्सीन लेने से किया इंकार, क्रिकेट से बना ली दूरी -  रिपोर्ट - Crictoday Hindi

भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह गंवा चुके मुरली विजय,  आईपीएल 2023 में अनसोल्ड रह गए थे। उन्होंने TNPL 2022 में भाग लिया लेकिन फरवरी 2023 में संन्यास की घोषणा कर चुके है।

4. डेनियल क्रिश्चियन

डेनियल क्रिश्चियन के खिलाफ की गई नस्लीय टिप्पणी, जांच कर रहा है CA -  Cricket AajTak

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल क्रिश्चियन ने बिग बैश लीग 2023 के बाद खेल के सभी प्रारूपों से अपना करियर समाप्त कर लिया। क्रिश्चियन ने अपना आखिरी मैच सिडनी सिक्सर्स के लिए ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ खेला था।

5. हाशिम अमला

हाशिम अमला याद हैं? पिच पर खूंटा गाड़कर खड़े हो जाने वाला यह दिग्गज अब  मैदान पर नहीं दिखेगा - south african legend hashim amla retired from all  form of cricket -

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला 2022 में काउंटी क्रिकेट में सक्रिय थे। हालांकि 2023 में संन्यास की घोषणा की और एमआई केप टाउन में बल्लेबाजी कोच के रूप में शामिल हुए।

6. ड्वेन प्रिटोरियस

ड्वेन प्रिटोरियस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की | क्रिकेट  - हिंदुस्तान टाइम्स

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पहले खिलाड़ी थे। प्रीटोरियस ने टी-20 लीग पर ध्यान केंद्रित करने के लिए संन्यास लिया।

7. स्टुअर्ट ब्रॉड 

Stuart Broad announces retirement from cricket Says will England vs  Australia Fifth Ashes Test will be my last game - Stuart Broad Retirement: स्टुअर्ट  ब्रॉड ने किया क्रिकेट से संन्यास का ऐलान,

इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम हाल ही में इंटरनेशनल टेस्ट से अलविदा कहने वाले इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज  स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम भी शामिल है।

8. मनोज तिवारी 

भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी अब खेलेंगे राजनीतिक पारी, ममता बनर्जी की पार्टी  TMC जॉइन करेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय खेल चुके मनोज तिवारी ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास की घोषणा की। मनोज तिवारी ने 3 अगस्त को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए रिटायरमेंट की जानकारी दी।

 

 

WTC Points Table 2023-25

WTC Points Table 2023-25 में बड़ा उलट फेर!, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रलिया को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंची ये टीम

shahid afridi asia cup

Asia Cup: एशिया कप इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप 9 बल्लेबाज- In Photos