Advertisment

पृथ्वी शॉ और सपना गिल के झगड़े को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने; पुलिस के हाथ लगा यह सबूत

भारतीय टीम के क्रिकेटर पृथ्‍वी शॉ पिछले कुछ दिनों से विवादों से घिरे हुए हैं। शॉ ने फैंस के एक ग्रुप को सेल्‍फी देने से इंकार किया...

author-image
Manoj Kumar
New Update
पृथ्वी शॉ और सपना गिल के झगड़े को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने; पुलिस के हाथ लगा यह सबूत

भारतीय टीम के क्रिकेटर पृथ्‍वी शॉ पिछले कुछ दिनों से विवादों से घिरे हुए हैं। शॉ ने फैंस के एक ग्रुप को सेल्‍फी देने से इंकार किया, जिसके बाद विवाद गहराता गया और क्रिकेटर खुद भी मुसीबत में फंस गए हैं। लड़की ने पृथ्‍वी शॉ पर आरोप लगाया कि उन्‍होंने अपने दोस्‍तों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की।

Advertisment

हालांकि, पुलिस ने सपना गिल सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक शोभित नामक युवा को भी गिरफ्तार किया। मुंबई पुलिस के मुताबिक कुल चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले मुंबई पुलिस ने रुद्र और साहिल को हिरासत में लिया था।

क्या था मामला?

यह घटना मंगलवार देर रात की है। पृथ्‍वी शॉ अपने दोस्‍तों के साथ एक 5 स्‍टार होटल में डिनर करने गए थे। वहां फैंस के एक ग्रुप ने पृथ्‍वी शॉ से सेल्‍फी की मांग की। भारतीय क्रिकेटर ने हां करते हुए पहली बार सेल्‍फी दे दी। कुछ समय के बाद फैंस ने पृथ्‍वी शॉ से दोबारा सेल्‍फी लेने की मांग की, लेकिन इस बार क्रिकेटर ने इंकार कर दिया और कहा कि वो अपने दोस्‍तों के साथ डिनर करने आए हैं तो कृपया कोई परेशान नहीं करें।

Advertisment

पृथ्‍वी शॉ के दोस्‍तों ने होटल के मैनेजर को बुलाया, जिन्‍होंने फैंस को वहां से हटाया। इससे फैंस गुस्‍सा गए। बाद में फैंस ने बेसबॉल के बैट से पृथ्‍वी शॉ के दोस्‍त की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। दोस्‍त ने ओशीवरा पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि पृथ्‍वी शॉ को दूसरी कार में शिफ्ट किया गया व वो अपनी गाड़ी ओशीवरा लेकर गए।

गुस्‍साए फैंस ने पृथ्‍वी के दोस्‍त की गाड़ी का पीछा किया और जब वो यू-टर्न ले रही थी तब उस पर बेसबॉल के बैट से फिर हमला किया गया। पुलिस की शिकायत के मुताबिक कार में बैठे युवाओं का वीडियो सामने आया, जिसमें वो क्रिकेटर्स और उनके दोस्‍तों को अपशब्‍द कहते हुए नजर आ रहे हैं। आठ आरोपियों ने पृथ्‍वी शॉ के दोस्‍त को धमकी भी दी और कहा कि अगर 50,000 रुपये देकर मामला रफा-दफा नहीं किया तो वो पुलिस में उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करा देंगे। इस मामले में गिरफ्तार हुई सपना को 20 फरवरी तक के लिए हिरासत में भेज दिया गया है।

इस मामले को लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें पृथ्वी और फैंस आपस में झगड़ते दिखाई दिए थे।

Cricket News India General News