Advertisment

भारत-पाकिस्तान मैच देखने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से शख्स की मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक व्यक्ति भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले के प्रेशर को सहन नहीं कर सका और दिला का दौरा पड़ने से शख्स की मृत्यु हो गई।

author-image
Justin Joseph
New Update
भारत-पाकिस्तान मैच देखने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से शख्स की मौत

भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर कितना प्रेशर रहता है यह किसी से छुपा नहीं है और 23 अक्टूबर रविवार को सभी ने इसे देखा। मैच में भारत ने आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को हराया। इसके बाद पूरा देश जश्न में डूब गया। हालांकि, जब पूरा देश जश्न मना रहा था, तो एक परिवार को बड़ी त्रासदी का सामना करना पड़ा।

Advertisment

दरअसल, इस हाई प्रेशर मुकाबले को देखते हुए के व्यक्ति की मौत हो गई। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक व्यक्ति भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले के प्रेशर को सहन नहीं कर सका और दिल का दौरा पड़ने से शख्स की मृत्यु हो गई।

असम के रहने वाले थे गोगोई

जिस शख्स की मौत हुई है, वह असम के रहने वाले थे और उनका नाम बिटू गोगोई था। बताया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच देखने के दौरान 34 साल के गोगोई को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मृत्यु हो गई।

Advertisment

गोगोई अपने दोस्तों के साथ एक स्थानीय सिनेमाघर में भारत-पाकिस्तान मैच को लाइव देखने गए थे। जब मुकाबले में प्रेशर बढ़ा, इस बीच गोगोई अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं गोगोई के परिवार का कहना है कि उन्हें किसी तरह की कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी और वह पूरी तरह से स्वस्थ थे।

बहरहाल दोनों टीमों के बीच मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मेन इन ब्लू ने सिर्फ 31 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने 113 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई।

Advertisment

हार्दिक (40) के आउट होने के बाद कोहली अंत तक टिके रहे। उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारत ने 4 विकेट से मुकाबला जीता।

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20-2022 T20 World Cup Pakistan