टीम इंडिया के फैंस और क्रिकेट जगत के लिए बेहद ही जरूरी खबर सामने आ रही है। WTC फाइनल में भारत की हार के बाद सभी फैंस और क्रिकेट पंडित रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं। लगातार अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी हारने और उसके बाद प्रशंसकों की गालियों के बाद एक बार तो खुद रोहित शर्मा ने सोचा होगा की शायद रिटायरमेंट ही इन सबसे बचने का तरीका है।
फिलहाल, टीम इंडिया 1 महीने की छुट्टी पर है और सभी खिलाड़ी खुद को मानसिक तौर पर तैयार कर रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान भी अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। लेकिन इसी छुट्टी के बीच उन्हें बड़ा झटका लगा है। उनकी कप्तानी अब पूरी तरीके से खतरे में है और शायद आने वाले सालों में उनकी गद्दी छिन भी जाए।
क्यों रोहित शर्मा हैं मुसीबत में?
आपको बता दें कि, हाल ही में इंटरनेट पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें रोहित शर्मा के भविष्य के बारे में बात की गई है। आइए जानें क्या है वह खबर...
"इंडियन क्रिकेट बोर्ड वेस्टइंडीज दौरे के बाद टेस्ट में और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद तीनों प्रारूपों में श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का कप्तान बनाने की योजना बना रहा है। क्योंकि उनके पास काफी अनुभव है। वह 6 साल से अपनी आईपीएल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।"
सर्जरी के बाद रिकवरी कर रहे हैं श्रेयस अय्यर
श्रेयस को अपनी पीठ के निचले हिस्से में उभरी हुई डिस्क से परेशान होकर मार्च में अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम टेस्ट खेलना छोड़ना पड़ा। उसके बाद मई में लंदन में उनकी सर्जरी हुई और अब उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की मुताबिक अय्यर एशिया कप 2023 के लिए टीम में वापसी करने की तैयारी में हैं।