टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली पर टूटा दुखों का पहाड़! लेकिन फैंस क्यों कर रहें बुरी तरह ट्रोल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले विराट कोहली के साथ बड़ी बुरी घटना हुई है और उन्होंने इसके बारे में लेकर ट्वीट भी किया है। हुआ ऐसा की कोहली

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

Virat Kohli : भारत 9 फरवरी से शुरू होने वाले आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा। बता दें कि यह सीरीज भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है अगर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की करनी है तो। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद विराट कोहली और सीनियर खिलाड़ियों ने टी-20 सीरीज से आराम ले लिया गया था।

विराट कोहली (Virat Kohli ) पर टूटा दुखों का पहाड़

Advertisment

दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले विराट कोहली के साथ बड़ी बुरी घटना हुई है और उन्होंने इसके बारे में लेकर ट्वीट भी किया है। हुआ ऐसा की कोहली ने नया फोन ऑर्डर किया और उसकी अनबॉक्सिंग भी नहीं हुई थी और उन्होंने वह फोन खो दिया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, "अपने नए फोन को अनबॉक्स किए बिना खोने के दुख से बेहतर कुछ भी नहीं है ☹️ क्या किसी ने इसे देखा है?

इस ट्वीट के आते ही फैंस ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया। आइए देखें

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म में आना बेहद जरूरी

 विराट कोहली की बल्ले से फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए अहम होगी। इस बारे में, पूर्व बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स तक से खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “हां बिल्कुल। उसने वास्तव में श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है। उसे टेस्ट क्रिकेट में सुधार करना होगा क्योंकि भारत उस पर निर्भर है, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बहुत ही महत्वपूर्ण श्रृंखला आ रही है। दोनों बहुत अच्छी टीमें हैं, और यह बहुत संभव है कि ये दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में खेलें।”

पूर्व भारतीय कप्तान टी-20 और वनडे फॉर्मेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में वह अब भी फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन, आगामी सीरीज में उनके फॉर्म का आगाज हो सकता है। अब देखना यह है कि कोहली आपना 75वां शतक पूरा कर पाएंगे या नहीं।

General News India Virat Kohli Cricket News Australia Test cricket IND vs AUS India vs Australia 2023