भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। बता दें कि भारत ने पहले 2 वनडे मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है और यह मैच बस एक औपचारिक मुकाबला है। लेकिन श्रीलंका के लिए यह अहम मैच है ताकि वह एक शर्मनाक हार से बच सकें।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में दो बदलाव किए हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जगह सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। वहीं श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने भी मुकाबले के लिए टीम में दो बदलाव किए हैं। धनंजय डी सिल्वा की जगह अशेन बंडारा और डुनिथ वेललेज की जगह जेफ्री वेंडरसे को टीम में शामिल किया है।
बात करें मैच की तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पारी की शुरुआत करने उतरें सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच 95 रनों की साझेदारी देखने को मिली। हालांकि, 49 गेंदों में 42 रन बनाकर रोहित शर्मा आउट हो गए।
शुभमन गिल ने जड़ा करियर का दूसरा शतक
भारत के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है। हालांकि, गिल ने तीसरे वनडे में धीमी शुरुआत की थी। पहली 10 गेंदों पर वह खाता नहीं खोल पाए, फिर उन्होंने छठे ओवर से गति पकड़ी। उन्होंने तीसरे मैच में 89 गेंदों में शतक जड़ा था। फिर, गिल 97 गेंदों पर 116 रन बनाकर आउट हुए। आपको बता दें कि उन्होंने मौजूदा सीरीज में दूसरी बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेली। पहले मैच में गिल ने 70 रनों की शानदार पारी खेली थी।
23 वर्षीय, गिल ने 18 वनडे पारियों में लगभग 60 की औसत से 894 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक 2 शतक और 5 अर्धशतक बनाए हैं।
आइए देखें गिल की शतक पर फैंस का रिएक्शन
Jungle me naya sher aya hai .... #shubhmangill #Shubmangill
— Cricket Updates (@Cricket23002283) January 15, 2023
Meanwhile Sara Ali pic.twitter.com/XXxhPKm5VY
— 𝙂𝘼𝙐𝙏𝘼𝙈 (@indiantweetrian) January 15, 2023
Shubman Gill can be the next Indian batting face after Gavaskar,Sachin,Kohli.@ShubmanGill
— Geet Jain (@geetjain4) January 15, 2023
That Cover Drive Of Shubman Gill 🔥🔥🔥#IndvsSl
— Neshanth Kishor (@neshanthkishor) January 15, 2023
The coming of age of a precocious talent. Shubman Gill makes strides as an ODI player with a brilliant century #INDvSL # cricketTwitter pic.twitter.com/7tH1mU1ByP
— Sanjit Misra (@sanjitmisra) January 15, 2023
Gill ne Lanka ka 🔔 Bja Dia #SLvsIND
— Qamar Raza (@Rizzvi73) January 15, 2023