Advertisment

'आ गया पनौती पांड्या', गुजरात फ्रेंचाइजी से जुड़े हार्दिक तो सोशल मीडिया पर फैन्स के आए कुछ ऐसे रिएक्शन्स

इंडियन टी-20 लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है और इससे पहले गुजरात फ्रेंचाइजी के कप्तान हार्दिक पांड्या अहमदाबाद पहुंच चुके हैं ।

author-image
Justin Joseph
New Update
'आ गया पनौती पांड्या', गुजरात फ्रेंचाइजी से जुड़े हार्दिक तो सोशल मीडिया पर फैन्स के आए कुछ ऐसे रिएक्शन्स

इंडियन टी-20 लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है और इससे पहले गुजरात फ्रेंचाइजी के कप्तान हार्दिक पांड्या अहमदाबाद पहुंच चुके हैं । वह टीम के कैंप से जुड़ गए हैं। पिछले साल हार्दिक के नेतृत्व में गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीता था।

Advertisment

गुजरात ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की और पांड्या के टीम के साथ जुड़ने की जानकारी दी है। पांड्या की पत्नी नताशा और बेटा अगस्त्य भी गुजरात के ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुए।

फ्रेंचाइजी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "अपना कप्तान अपने अमदावाद में, #TitansFAM, कप्तान हार्दिक आ गए स्वागत नहीं करोगे?"

 

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया का हिस्सा रहे। उन्होंने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहले वनडे मैच में टीम की कप्तानी भी की थी, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वापसी की और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

इंडियन टी-20 लीग 2023 में सभी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात को ग्रुप बी में बैंगलोर, पंजाब, चेन्नई और हैदराबाद के साथ रखा गया है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

हालांकि, फैन्स ने हार्दिक पांड्या के गुजरात टीम के जुड़ने पर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। उनमें कुछ प्रतिक्रियाएं नीचे दी जा रही है।

गुजरात की पूरी टीम:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, बी. साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, आर. साई किशोर, शुभमन गिल, विजय शंकर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, नूर अहमद, राशिद खान, शिवम मावी, केन विलियमसन, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल।

T20-2023 Cricket News India General News Hardik Pandya INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Indian Premier League