विराट कोहली के 100वें टी-20 मैच से पहले एबी डिविलियर्स ने दिया दिल छू लेने वाला संदेश, देखें वीडियो

विराट कोहली रविवार को अपना 100 वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तैयार हैं। उनका 100 वां मैच पाकिस्तान के विरुद्ध खेला जाना है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
AB de Villiers and Virat Kohli. (Photo Source: Instagram)

AB de Villiers and Virat Kohli. (Photo Source: Instagram)

विराट कोहली आज यानि, रविवार को अपना 100 वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तैयार हैं। उनका 100 वां मैच पाकिस्तान के विरुद्ध खेला जाना है। इसके साथ ही भारत दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2022 अभियान के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है। इस महत्वपूर्ण अवसर से पहले, कोहली के पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथी और करीबी दोस्त, एबी डिविलियर्स ने उनके लिए एक विशेष संदेश साझा किया।

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ने स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा, “मैं इस अवसर पर अपने बहुत अच्छे दोस्त विराट कोहली को तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बनने पर बधाई देना चाहता हूं। क्या कमाल की उपलब्धि है विराट! हम सभी को आप पर बहुत गर्व है और आपके 100वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए शुभकामनाएं। मेरी निगाहें आपके ऊपर रहेंगी।"

यहाँ देखे वीडियो

कोहली रोहित शर्मा के बाद 100 टी-20 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन जाएंगे। रोहित ने अब तक 132 मैच खेले हैं।

पिछले लम्बे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे किंग कोहली के लिए धुरविरोधी पाकिस्तान के सामने अपने फॉर्म को वापस लाने का चैलेंज भी होगा। एक खास बात यह भी है कि पाकिस्तान के खिलाफ कोहली अपना 100वां टी-20 मुकाबला भी खेलेंगे। ऐसे में फैंस उनके बल्ले से शतक की उम्मीद भी कर रहे हैं।

स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक कू हैंडल से कोहली के 100वें टी-20 मैच से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 11 जून 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए उनके 100वें वनडे क्रिकेट के साथ 4 मार्च 2022 को मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 100वें टेस्ट मैच का जिक्र किया गया है। वहीं, अब उनके नाम के साथ एक और शतक जुड़ने जा रहा है।

स्टार स्पोर्ट्स ने पोस्ट के साथ लिखा, “अपने नाम के साथ एक और 100 जोड़ने को तैयार हैं किंग कोहली”! वहीं, कोहली ने भी स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट को अपने आधिकारिक कू एप से साझा किया है।

AB DE VILLIERS General News India Virat Kohli Asia Cup 2023