Advertisment

रिटायरमेंट के बाद अब इस लीग में खेलती नजर आएंगी पूर्व ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन

स्ट्राइकर्स के हेड कोच, ल्यूक विलियम्स ने कहा, "हम स्ट्राइकर परिवार में डिएंड्रा का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Deandra Dottin (Image Source: BCCI/IPL)

Deandra Dottin (Image Source: BCCI/IPL)

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मंगलवार, 9 अगस्त को महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के आठवें सीजन के लिए वेस्टइंडीज की पूर्व ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन के साथ करार किया है। डॉटिन ने वेस्टइंडीज के लिए 126 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 143वनडे मैच खेले हैं। टीम में शामिल होने के बाद वह डब्ल्यूबीबीएल में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं।

Advertisment

इसी महीने लिया था संन्यास 

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की यह ऑल राउंडर ने 1 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबाडोस की हार के बाद यह खबर आई थी जिसने क्रिकेट जगत में सबको हैरान कर दिया थ।

डिएंड्रा डॉटिन ने ट्विटर पर अपने संन्यास की खबर क्रिकेट जगत को दी और संन्यास लेने की बात पर बताया कि मौजूदा टीम का माहौल ऐसा नहीं है कि वह खेल के प्रति अपने जुनून को लेकर आगे बढ़ पाएंगी। वह इस टीम के कल्चर और माहौल के साथ खुद को ढाल नहीं पा रही हैं।

Advertisment

एडिलेड स्ट्राइकर्स से जुड़कर बेहद खुश हैं डिएंड्रा 

डब्ल्यूबीबीएल में वापसी को लेकर डिएंड्रा ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि, "मैं एडिलेड पहुंचने और फिर से डब्ल्यूबीबीएल में खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। स्ट्राइकर्स एक शानदार टीम है और मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें अतिरिक्त कदम उठाने और खिताब दिलाने में मदद कर सकती हूं। मैं सभी प्रशंसकों से मिलने और मेरे नए साथियों के साथ खेलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।"

डिएंड्रा को टीम में शामिल करने पर हेड कोच ने कही ये बात 

Advertisment

स्ट्राइकर्स के हेड कोच, ल्यूक विलियम्स ने कहा, "हम स्ट्राइकर परिवार में डिएंड्रा का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। डिएंड्रा एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं और उनके पास कई वर्ल्ड कप सहित टी-20 और वनडे क्रिकेट में 250 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच का अनुभव है, जो हमारे लिए फायदेमंद साबित होगा।"

डिएंड्रा का करियर

डिएंड्रा ने साल 2008 में वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और 31 वर्षीय डिएंड्रा ने 134 विकेट लेकर 6000 से अधिक रन बनाए हैं। साल 2010 में वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक बनाने वाली पहली महिला बनीं थी, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 38 गेंदों में शतक बनाया था। यह किसी महिला द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे तेज शतक है।

इसके साथ ही डब्ल्यूबीबीएल में पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिस्बेन हीट के लिए उन्होंने 424 रन बनाए हैं और 17 विकेट अपने नाम किए हैं। डॉटिन ने भारत के टी-20 चैलेंज में ट्रेलब्लेज़र और सुपरनोवा व द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट का प्रतिनिधित्व किया है।

Big Bash League Adelaide Strikers