Advertisment

बाबर आजम का विकेट लेने पर भुवनेश्वर कुमार ने दिया मजेदार जवाब, कहा-"मुझे नहीं लगा था की आधी टीम..."

उन्होंने बाबर को लेकर कहा कि,  "बाबर के आउट होने के बाद हमने नहीं सोचा था कि पाकिस्तान की आधी टीम आउट हो गई है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
बाबर आजम का विकेट लेने पर भुवनेश्वर कुमार ने दिया मजेदार जवाब, कहा-"मुझे नहीं लगा था की आधी टीम..."

Bhuvneshwar Kumar (Image Credit : Twitter)

भारत ने रविवार को टी-20 एशिया कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। हार्दिक पांड्या ने 33 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को तनावपूर्ण स्थिति में मैच जिताया। इसके साथ ही मैच में चार विकेट लेकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टीम के साथियों की सराहना की और कहा कि मैच में दोनों टीमों के लिए 50-50 का मौका था।

Advertisment

भुवनेश्वर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "10 ओवर के बाद मैच कड़ा था। हम चाहते थे कि हार्दिक पांड्या स्कोर करें और उन्होंने ऐसा किया। मैच करीब हो सकता था लेकिन पांड्या और जडेजा दोनों ने अच्छा काम किया। मैं भगवान ने प्रार्थना करूंगा की उनका यह फॉर्म लंबे समय तक बना रहे।"

हार्दिक पांड्या (नाबाद 33) और रवींद्र जडेजा (35) ने पांचवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत के लिए दरवाजा खोला था।

टीम के प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, "मैं प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। इसमें केवल विकेट ही नहीं बल्कि किफायती गेंदबाजी भी एक योगदान है। खेल में विचार प्रक्रिया भी बहुत महत्वपूर्ण है। आपको गेंदबाज को आउटसोर्स करना होगा।"

Advertisment

बाबर आजम को आउट करने पर भुवनेश्वर ने कही ये बात

उन्होंने बाबर को लेकर कहा कि,  "बाबर के आउट होने के बाद हमने नहीं सोचा था कि पाकिस्तान की आधी टीम आउट हो गई है। वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन तकनीकी रूप से अभी भी 9 अन्य बल्लेबाज बाकी थे। एक टीम के तौर पर हमें नहीं लगता कि अगर बेस्ट बल्लेबाज आउट होता है तो आधी टीम आउट हो जाती है। लेकिन हां, एक बार जब वह आउट हो गए तो हमें पता था कि उनकी योजना प्रभावित होगी क्योंकि उनका अहम भूमिका निभाने वाला बल्लेबाज चला गया था।"

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी।

Advertisment

हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 147 रनों पर समेट दिया। भुवनेश्वर ने 4 और हार्दिक ने 3 विकेट लिया।

उन्होंने इसपर कहा, "हम परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करते हैं। विकेट पर घास थी। यह ढीली घास थी इसलिए हमने पहले गेंदबाजी की। पिच ने हमें खेलने में मदद की। विश्व कप के दौरान उतनी ओस नहीं थी।"

भुवनेश्वर ने कहा कि कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ भारत की हार बीते दिनों की बात हो गई है।मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई। सलामी बल्लेबाज मोहम्म द रिजवान (43) और इफ्तिखार अहमद (28) ही बल्ले से कुछ अच्छा योगदान दे सके। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 4, हार्दिक पांड्या ने 3, अर्शदीप सिंह ने 2 और आवेश खान ने एक विकेट लिया।

जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से विराट कोहली और रवींद्र जडे़ा ने 35-35 रन बनाए व हार्दिक पांड्या ने भी नाबाद 33 रनों की शानदार पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने 3 और नसीम शाह ने 2 विकेट लिया।

India General News Asia Cup 2023 Babar Azam Pakistan Bhuvneshwar Kumar