in

‘आंख दिखाता है….’ DC vs RCB मैच के बाद इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं यह MEMES, लोट-पोट हो जाएंगे आप

दिल्ली ने बैंगलोर को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया है।

DC vs RCB

7 मई को आईपीएल का 50वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेकत स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। मुकाबले में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने प्लेऑफ़ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं इस हार के बाद भी बैंगलोर अगर प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने हैं तो आने वाले मुकाबलों में  शानदार खेल दिखाना होगा।

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर को कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने शानदार शुरुआत दी। डुप्लेसी 32 गेंदों पर 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर मिचेल मार्श के शिकार हुए उनके बाद आए ग्लेन मैक्सवेल ज्यादा कुछ कर नहीं सके और मार्श की गेंद पर सॉल्ट को विकेट के पीछे कैच थमा बैठे। हालांकि दूसरे छोर पर खड़े बैंगलोर के पूर्व कप्तान ने 55 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन महिपाल लोमरोर ने बैंगलोर की पारी के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित किया। लोमरोर को बैंगलोर ने खूब मौके दिए हैं, जिसका हिसाब कल उन्होंने 29 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेलकर कुछ हद तक पूरा किया। लोमरोर की इस पारी की बदौलत ही बैंगलोर निर्धारित ओवरों में 181 रनों का लड़ने लायक स्कोर बनाने में कामयाब रही।

सॉल्ट की शानदार पारी के दम पर दिल्ली जीतने में कामयाब

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने शुरुआत से ही आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज कप्तान डेविड वार्नर और फिल सॉल्ट ने पॉवरप्ले में ही शानदार इंटेन्ट के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की जीत लगभग तय कर दी थी। हालांकि 5 ओवर के बाद 60 के स्कोर पर हेजलवूड ने वार्नर को कप्तान के हाथों कैच करवाकर बैंगलोर को पहली सफलता दिलवाई थी।

उनके बाद आए मिचेल मार्श ने भी आते ही बैंगलोर के गेंदबाजों की कुटाई जारी रखी। लेकिन दूसरे छोर पर खड़े फिल सॉल्ट ने सबसे ज्यादा महफिल लूटी। सॉल्ट ने 45 गेंदों पर 87 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर दिल्ली को जीत की दहलीज पर ले आए थे। सॉल्ट नाम के तूफान के आउट होने के बाद राइली रूसो और अक्षर पटेल ने दिल्ली को 17वें ओवर में ही जीत दिलवा दी थी। दिल्ली की इस शानदार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिल है। दिल्ली फिलहाल दसवें पायदान से नौवें पायदान पर आने में कामयाब रही है। वहीं, बैंगलोर की दिल्ली के खिलाफ इस शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के कई मजेदार MEMES देखने को मिले।

 

यहां देखिए फैंस के MEMES और रिएक्शन

 

 

 

 

 

 

 

NITISH RANA AND HIS WIFE नितीश राणा

सोशल मीडिया पर मामला गरमाया, नितीश राणा की वाइफ के साथ छेड़छाड़ करने वाले लड़कों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Hardik Pandya and Krunal Pandya. (Photo Source: Twitter) GT VS LSG

GT vs LSG मैच से पहले हार्दिक-क्रुणाल की ऐसी तस्वीर वायरल, फैंस बोले, “दो छपरी आपस में….”