महिला टी-20 लीग 2023 में रविवार को रोमांचक मुकाबले में यूपी ने गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। वही दूसरी तरफ गुजरात को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने यूपी के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे ग्रेस हैरिस की शानदार पारी की बदौलत यूपी ने 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैरिस ने 26 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए।
हरलीन देओल ने खेली जुझारू पारी
गुजरात की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले और एस मेघना ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन 34 के स्कोर पर डंकले 13 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद मेघना भी 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
गुजरात ने नियमित अंतराल पर विकेट गिराए, जिसके कारण वह बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। हरलीन देओल ने जरूर टीम के लिए 46 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। इसके अलावा निचले क्रम में एश्ले गार्डनर ने 25 और हेमलता ने 21 रनों का योगदान दिया।
यूपी की ओर से दीप्ति शर्मा और एक्लेस्टोन ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं अंजलि सरवानी और ताहलिया मैकग्रा को 1-1 विकेट मिला।
ग्रेस हैरिस की पारी ने बदल दिया मैच
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी टीम को शुरुआती झटके लगे। कप्तान एलिसा हीली (7), श्वेता सहरावत (5) और ताहलिया मैकग्रा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। हालांकि, किरण नवगिरे ने क्रीज पर खूंटा गाड़े रखा और 43 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छ्क्के शामिल रहे। किरण के आउट होने के बाद ग्रैस हैरिस और सोफी एक्लेस्टोन ने मोर्चा संभाला।
दोनों ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया। हैरिस और एक्लेस्टोन ने तेजी से रन बटोरते हुए महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और हारे हुए मैच में यूपी को जीत दिला दी। यूपी ने यह मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम किया। हैरिस ने 26 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं सोफी एक्लेस्टोन ने 12 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रनों की पारी खेली।
किम गार्थ ने चटकाए 5 विकेट
गुजरात की ओर से किम गार्थ ने यूपी के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करते हुए 5 विकेट चटकाए, लेकिन उन्होंने आखिरी ओवर में काफी रन लुटाए, जो हार की एक वजह बनी। इसके अलावा एनाबेल सदरलैंड और मानसी जोशी ने 1-1 विकेट लिए।
यहां देखें ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं
Deandra Dottin smiling from the corner 😂
— Vishal Shinde (@Vishal_Fantasy) March 5, 2023
Jokes apart What a Match it was 😍
Grace Harris Fire hai mai 🔥#CricketTwitter #WIPL #UPWvsGG
This is called the Top Class Game What a magnificent batting by Grace Harris and Sophie Ecclestone This game is better than the whole PSL 😄 Full Paisa Vasool 🤩🥳#WPLT20 #graceharris #UPWvsGG #TATAWPL #WIPL
— Pushkar Vatshal (@Impk54) March 5, 2023
Wonderful Primer League #TATAWPL #WIPL
— Nishikant Deshmukh (@nishikant_desh) March 5, 2023
Full to entertainment😍😍
Goodness Grace-ious 😍 @189Grace
— Apoorv Patel (@Beli3verr) March 5, 2023
What a game that was 😓😓 @UPWarriorz
won the match with gracefully🔥🔥🔥 #WPL #WPLT20 #UPWarriorzUttarDega #WIPL #UPWvsGG #UPWarriorz pic.twitter.com/UXi5fQQBgN
What a game😍
— Lost Girl (@theunheardwords) March 5, 2023
Absolutely madness from Grace Harris#WIPL #WPL2023 #UPWvGG #UPWarriorz pic.twitter.com/UZY7jhH2BD
Grace Harris!🥵🔥 #WIPL #UPWvsGG pic.twitter.com/h6bVnPEvmF
— Deepndra Yadav (@Deependra_0242) March 5, 2023
WHAT A COMEBACK. WHAT A WIN. Grace Harris and Sophie Ecclestone turned the match at the end in favour of UP Warriorz. Congratulations 🎉. Well Played 👏. Back to Back losses for Gujarat Giants. A tough start.#WPL2023 #TATAWPL #UPWvGG #WomensPremierLeague #WIPL #UPWarriorz pic.twitter.com/g7uz01YGwy
— Mrityunjoy 🇮🇳 (@Mrityunjoy_offl) March 5, 2023
That was a special innings from Grace Harris. #WIPL #GGvsUPW
— Akhil (@Akhilbvns) March 5, 2023
Aaj se Tumara Naam Gita Harris
— Manish Ku Yadav (@ManishxCricket) March 5, 2023
Grace time 🔥🔥🔥🔥
— The new Bharat Army (@vaspar78) March 5, 2023