Advertisment

'आज से तुम्हारा नाम गीता हैरिस', यूपी ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 3 विकेट से हराया, ग्रेस ने खेली शानदार पारी

महिला टी-20 लीग 2023 में रविवार को रोमांचक मुकाबले में यूपी ने गुजरात को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
WPL (Image Credit: Twitter)

WPL (Image Credit: Twitter)

महिला टी-20 लीग 2023 में रविवार को रोमांचक मुकाबले में यूपी ने गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। वही दूसरी तरफ गुजरात को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने यूपी के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे ग्रेस हैरिस की शानदार पारी की बदौलत यूपी ने 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैरिस ने 26 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए।

Advertisment

 हरलीन देओल ने खेली जुझारू पारी

गुजरात की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले और एस मेघना ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन 34 के स्कोर पर डंकले 13 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद मेघना भी 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

गुजरात ने नियमित अंतराल पर विकेट गिराए, जिसके कारण वह बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। हरलीन देओल ने जरूर टीम के लिए 46 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। इसके अलावा निचले क्रम में एश्ले गार्डनर ने 25 और हेमलता ने 21 रनों का योगदान दिया।

Advertisment

यूपी की ओर से दीप्ति शर्मा और एक्लेस्टोन ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं अंजलि सरवानी और ताहलिया मैकग्रा को 1-1 विकेट मिला।

ग्रेस हैरिस की पारी ने बदल दिया मैच

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी टीम को शुरुआती झटके लगे। कप्तान एलिसा हीली (7), श्वेता सहरावत (5) और ताहलिया मैकग्रा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। हालांकि, किरण नवगिरे ने क्रीज पर खूंटा गाड़े रखा और 43 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छ्क्के शामिल रहे। किरण के आउट होने के बाद ग्रैस हैरिस और सोफी एक्लेस्टोन ने मोर्चा संभाला।

Advertisment

दोनों ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया। हैरिस और एक्लेस्टोन ने तेजी से रन बटोरते हुए महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और हारे हुए मैच में यूपी को जीत दिला दी। यूपी ने यह मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम किया। हैरिस ने 26 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं सोफी एक्लेस्टोन ने 12 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रनों की पारी खेली।

किम गार्थ ने चटकाए 5 विकेट

गुजरात की ओर से किम गार्थ ने यूपी के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करते हुए 5 विकेट चटकाए, लेकिन उन्होंने आखिरी ओवर में काफी रन लुटाए, जो हार की एक वजह बनी। इसके अलावा एनाबेल सदरलैंड और मानसी जोशी ने 1-1 विकेट लिए।

यहां देखें ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं

 

T20-2023 Cricket News General News Gujarat Women's T20 League 2023 Women's T20 League Uttar Pradesh