पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने केन विलियमसन की रणनीति पर जताई हैरानी, कहा- यह बकरे को कसाई के सामने भेजने जैसा है

विलियमसन के खराब प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि उनकी कप्तानी भी ठीक नहीं है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Kane-Williamson

Kane-Williamson (Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में हैदराबाद का अभियान बहुत अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अपने शुरुआती दो मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी की और पांच मैचों में लगातार जीत दर्ज की। लेकिन एक बार फिर उनके प्रदर्शन में कमी आई और उन्हें अगले पांच मैचों में करारी हार मिली। इसकी वजह से केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम अंकतालिका में नीचे खिसक गई है और उसके प्लेऑफ की संभावनाएं कम है।

Advertisment

हैदराबाद के लगातार खराब प्रदर्शन के पीछे कप्तान केन विलियमसन का बल्ले से संघर्ष करना भी रहा है। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने इस सीजन में सिर्फ 208 रन बनाए हैं। विलियमसन के इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि उनकी कप्तानी भी ठीक नहीं है।

आकाश चोपड़ा ने विलियमसन के कप्तानी पर उठाए सवाल

दरअसल, कोलकाता के खिलाफ विलियमसन ने आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने के लिए वाशिंगटन सुंदर को बुलाया, लेकिन आंद्रे रसेल ने उस ओवर में खूब रन बटोरे। इस सीजन में पहले भी जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो बाएं हाथ के स्पिनर जगदीश सुचित ने आखिरी ओवर डाला था और वहां भी आंद्रे रसेल ने खूब रन बटोरे थे। विलियमसन के ऐसे फैसले से हैरान आकाश चोपड़ा ने उनकी रणनीति पर सवाल उठाए हैं।

आकाश चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, कप्तान केन का फैसला वाकई हैरानी भरा है। एक ही इकाई के खिलाफ दो बार एक जैसी गलती। ब्रेबोर्न स्टेडियम में जगदीश सुचिन ने आखिरी ओवर फेंका और यहां वाशिंगटन सुंदर है। मेरा मतलब है कि कैसे ? उन्होंने कहा, विलियमसन एक अच्छे कप्तान हैं, लेकिन एक गलती दो बार, वह भी आंद्रे रसेल के खिलाफ समझ से परे हैं। यह एक बकरे को कसाई के सामने भेजने जैसा है।

Advertisment

बता दें कि हैदराबाद की टीम अब मुश्किल में है, क्योंकि बाकी के दो मैच जीतने के बावजूद उसके क्वालीफाई करने का रास्ता साफ नहीं है। उन्हें अगले चरण में जगह बनाने के लिए अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Hyderabad Kane Williamson