हरभजन सिंह को राज्यसभा भेज सकती है आम आदमी पार्टी, सौंपी जाएगी खेल विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी!

इस बीच खबर है कि आम आदमी पार्टी पंजाब से द्विवार्षिक चुनाव में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को राज्यसभा भेज सकती है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Harbhajan Singh ( Image Credit: Twitter)

Harbhajan Singh ( Image Credit: Twitter)

पंजाब के विधानसभा चुनाव में आम आदम पार्टी ने रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की, जिसके बाद भगवंत मान प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। इस बीच खबर है कि आम आदमी पार्टी पंजाब से द्विवार्षिक चुनाव में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को राज्यसभा भेज सकती है। हरभजन सिंह नए सीएम भगवंत मान के अच्छे दोस्त बताए जाते हैं।

Advertisment

इससे पहले पंजाब की नवनिर्वाचित सरकार ने जालंधर में एक खेल विश्वविद्याल स्थापित करने का वादा किया। ऐसे में सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान हरभजन सिंह को खेल विद्यालय की कमान सौंप सकते हैं। राज्यसभा की पांच सीटें अगले महीने खाली होने वाली हैं और उन सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव होंगे। सूत्रों की माने तो इनमें से एक सीट पूर्व क्रिकेटर के पास जा सकती है, जबकि जरूरत पड़ने पर 31 मार्च को वोटिंग होगी।

हरभजन सिंह ने भगवंत मान को दी थी बधाई

इस बीच हरभजन सिंह ने पंजाब में चुनाव जीतने के लिए भगवंत मान को बधाई दी थी। उन्होंने आम आदमी पार्टी को बधाई देते हुए पंजाब के मौजूदा सीएम को अपना दोस्त भी बताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आम आदमी पार्टी और मेरे दोस्त भगवंत मान को हमारा नया मुख्यमंत्री बनने पर बधाई। यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि वह भगत सिंह के गांव खटकरकलां में नए सीएम के रूप में शपथ लेंगे, क्या तस्वीर है, यह माता जी के लिए गर्व का क्षण है।'

पिछले साल हरभजन ने लिया क्रिकेट से संन्यास

इससे पहले हरभजन सिह ने पिछले साल दिसंबर में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। वह लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले, 2016 में उन्होंने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच मैच खेला था। लेकिन इंडियन टी20 लीग में सक्रीय थे। वह चेन्नई और कोलकाता जैसी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Advertisment

हरभजन सिंह ने मार्च 1998 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा और भारत के लिए कुल 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट चटकाए हैं, जबकि 236 वनडे मैचों में 269 विकेट लिए। इसके अलावा उनके नाम पर 28 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 25 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने समय-समय पर बल्ले से भी कमाल दिखाया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो शतकों के साथ 2224 रन बनाए हैं, जबकि वनडे क्रिकेट में उनके नाम 1237 रन हैं।

Cricket News General News India