Advertisment

आकिब जावेद ने वर्कलोड को ठहराया शाहीन अफरीदी की चोट का जिम्मेदार

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद को लगता है कि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी वर्कलोड के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हुए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shaheen Afridi (Image Source: Twitter)

Shaheen Afridi (Image Source: Twitter)

एशिया कप से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद को लगता है कि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी वर्कलोड के कारण एशिया कप से बाहर हुए हैं।

Advertisment

अफरीदी की गिनती इस समय दुनिया के सबसे अच्छे तेज गेंदबाजों में होती है। उनकी गति और स्विंग बल्लेबाज को परेशान करती है। 22 वर्षीय खिलाड़ी का तीनों प्रारूपो में औसत 25 से कम है। पिछले कुछ समय से वह पाकिस्तानी गेंदबाजी विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं।

एशिया कप से पहले पाकिस्तान को बड़ा नुकसान

आपकों बता दें कि पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी ने भारतीय शीर्ष क्रम के विकेट झटककर उनके बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। और वर्ल्ड कप के मुकाबलों में पाकिस्तान ने पहली जीत दर्ज की। लेकिन अब एशिया कप में 28 अगस्त को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में वह नहीं खेल पाएंगे।

Advertisment

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद का कहना है कि एशिया कप 2022 में शाहीन के न खेलने का एक कारण वर्कलोड हो सकता है। उन्हें लगता है कि अफरीदी के प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान के लिए यह एक बड़ा नुकसान है।

जियो न्यूज से बातचीत में जावेद ने कहा कि, 'यह काम के बोझ के कारण हो सकता है। शाहीन लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि यह एशिया कप से पहले पाकिस्तान के लिए बड़ा नुकसान है और टीम को उनकी कमी महसूस होगी।'

उन्होंने कहा कि, 'टीम प्रबंधन को धैर्य से काम लेना चाहिए। इस स्थिति में घबराएं नहीं और शाहीन को पूरी तरह से ठीक होने दें। उनका आगे लंबा करियर है।' उन्होंने आगे कहा कि, 'पहले आमिर और अब शाहीन। बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने हमेशा से भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी की है। आमिर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में और शाहीन ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में जीत दिलाई।

Cricket News General News T20-2022 Asia Cup 2023 Pakistan Shaheen Shah Afridi