Advertisment

वार्नर की फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं : एरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच ने इंटरनेशनल टी20 कप में डेविड वार्नर के फॉर्म पर भरोसा जताया है

author-image
Justin Joseph
New Update
Aaron Finch

Aaron Finch ( Image Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच ने इंटरनेशनल टी20 कप में डेविड वार्नर के फॉर्म पर भरोसा जताया है और कहा कि वह वार्नर के फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं। हालांकि वार्नर ने सितंबर 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथेम्प्टन में पिछला अंतरराष्ट्रीय टी20 खेला था। आईपीएल में खराब फॉर्म से जूझ रहे वार्नर को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से हटा दिया गया था। इसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था।

Advertisment

वार्नर के फॉर्म को लेकर चिंता नहीं

गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस में बात करते हुए एरोन फिंच ने कहा कि हमने पिछले कुछ वर्षों में डेविड वार्नर को दुनिया भर की टीमों के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए देखा है। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और इंटरनेशनल टी20 कप के लिए उनकी तैयारियों को लेकर कोई समस्या नहीं है।

फिंच ने कहा कि हमने वार्नर को देखा है कि वह किस तरह चीजों को व्यवस्थित कर रहे हैं। वह सब कुछ कर रहे हैं, जो उन्हें करना पसंद हैं। मुझे कोई समस्या नहीं है, जब वह गेम के लिए तैयार होकर आयेंगे। उनकी फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हूं।

Advertisment

मेगा इवेंट में वार्नर का प्रदर्शन खास नहीं

2009 में पहली बार खेलने के बाद वार्नर ने इंटरनेशनल टी20 कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। बायें हाथ के बल्लेबाज ने मेगा इवेंट के 23 मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 21.50 की औसत से केवल 473 रन बनाये हैं। यही नहीं 2016 इंटरनेशनल कप में वार्नर ने 9.50 की औसत से केवल 38 रन बनाये थे।

इसके अलावा अपनी घुटने की चोट से उबरने के बाद इंटरनेशनल टी20 कप में भाग ले रहे फिंच ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में क्षमता है कि वह इस ट्रॉफी को जीत सकता है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक इंटरनेशनल टी20 कप नहीं जीता है और 2010 में फाइनल में इंग्लैंड के हाथों उसे हार मिली थी। वहीं वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हारने के बाद कंगारू टीम आगामी संस्करण में खेलेंगे।

Australia David Warner