/sky247-hindi/media/post_banners/wZouG5dqSmAV401VMz4t.jpg)
Aaron Finch ( Image Credit: Twitter)
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरोन फिंच इंडियन टी-20 लीग 2022 में कोलकाता टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। उन्हें इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया है, जिन्होंने बायो बबल थकान का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। फिलहाल एरोन फिंच कोलकाता के कैंप में पहुंच गए हैं और अगर उन्हें अंतिम एकादश में मौका मिलता है तो अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे।
इस बीच फिंच ने अपनी एक ऐसी आदत का खुलासा किया है, जिस पर ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च करने पर भी उन्हें कोई गुरेज नहीं है। आपने अक्सर मैदान पर फिंच को च्यूइंग गम चबाते हुए देखा होगा, क्यों कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को बबल गम से प्यार है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह कोलकाता के साथ लगभग दो महीने तक रहने के दौरान उनके पास काफी मात्रा में च्यूइंग गम होंगे।
कोलकाता फ्रेंचाइजी ने पोस्ट किया वीडियो
हाल ही में फ्रेंचाइजी ने एरोन फिंच से पूछे गए सवाल के जवाब वाला वीडियो पोस्ट किया। एक प्रशंसक ने फिंच से सवाल किया, आपने बबलगम पर कितना पैसा खर्च किया? इसका जवाब देते हुए फिंच ने कहा ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ यात्रा करते हैं तो बड़ी मात्रा में होता है। मेरे पास इंडियन टी-20 लीग के लिए भी काफी है।
"I've plenty here with me for the #IPL2022" 😛 https://t.co/j9SqM53zDd pic.twitter.com/kUr2QBc6nY
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 12, 2022
2010 में इंडियन टी-20 लीग टूर्नामेंट का हिस्सा होने के बाद से एरोन फिंच इस सीजन अपने नौवें फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे। फिंच फरवरी में हुए मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे और अब उन्हें एलेक्स हेल्स के रिप्लेसमेंट के रूप में मौका मिला है। इसलिए कोलकाता द्वारा दूसरा मौका मिलने के बाद वह इस बार अवसर का लाभ उठाना चाहेंगे।
कोलकाता टीम को अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ 44 रन से हार का सामना करना पड़ा। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम अब 15 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हैदराबाद के खिलाफ अपने अगले मैच में खेलेगी।