Advertisment

एरोन फिंच पाकिस्तान दौरे को लेकर बेहद उत्साहित, बोले-'इंतजार नहीं कर सकता'

एरोन फिंच ने कहा कि एक खिलाड़ी के रूप में वह सीमित ओवरों के सीरीज के लिए पाकिस्तान जाने का इंतजार नहीं कर सकते।

author-image
Justin Joseph
New Update
Aaron Finch

Aaron Finch ( Image Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच पाकिस्तान दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस लिहाज से यह ऐतिहासिक दौरे में से एक होगा। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी यह सुनिश्चित करने के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है कि देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की फिर से वापसी हो।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हाल ही में घर में इंग्लैंड को एशेज में करारी शिकस्त दी और सीरीज 4-0 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान दौरे से पहले श्रीलंका के खिलाफ पांच टी-20 मैच खेलेगी। एरोन फिंच पिछली बार टी-20 विश्व कप 2021 में खेले थे, जहां उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 का अपना पहला खिताब जीता था।

'पाकिस्तान जाने का इंतजार नहीं कर सकते'

इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के मु्ख्य कोच जस्टिन लैंगर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है। एरोन फिंच ने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश रहा है, जहां लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हुए हैं। ऐसे में वह सीमित ओवरों की सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे को लेकर उत्सुक हैं।

Advertisment

एरोन फिंच ने स्पोर्टस्टार से बातचीत के दौरान कहा कि एक खिलाड़ी के रूप में वह सीमित ओवरों के सीरीज के लिए पाकिस्तान जाने का इंतजार नहीं कर सकते। पाकिस्तान दुनिया का एक ऐसा हिस्सा है, जो लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से वंचित है। और विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान एक क्रिकेट राष्ट्र के रूप में फल-फूल रहा है।

टीम चुनने के लिए मजबूत पूल

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें यह सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ करना होगा कि क्रिकेट उतना ही स्थायी हो जितना दुनिया भर में हो सकता है। अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हम क्रिकेट को नुकसान पहुंचा रहे हैं। और जहां तक ​​मुझे पता है, हमारे पास टीम चुनने के लिए पूरी स्ट्रेंथ वाला पूल होगा।'

ऑस्ट्रेलिया की टीम 27 फरवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी। दौरे की शुरुआत रावलपिंडी में 4 मार्च से खेले जाने वाली पहले टेस्ट के साथ होगी। कराची और लाहौर दूसरे और तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेंगे, जबकि सीमित ओवरों के मैच 29 मार्च से 5 अप्रैल तक एक स्थान पर खेले जाएंगे।

Australia Cricket News General News Aaron Finch Pakistan