ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने शनिवार, 10 सितंबर को वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है और उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। हालांकि फिंच इस साल के टी-20 विश्व कप में टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वनडे कप्तान आरोन फिंच ने अपने सलामी जोड़ीदार डेविड वार्नर की तारीफ करते हुए उन्हें वनडे कप्तान बनाने पर जोर दिया है। उनका मानना है कि वॉर्नर में वनडे टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है।
फिंच ट-20 फॉर्मेट में टीम के कप्तान बने रहेंगे लेकिन उन्हें वनडे फॉर्मेट को लेकर भी टीम की काफी चिंता है। इसलिए फिंच चाहते हैं कि वार्नर वनडे टीम का नेतृत्व करें और उन्होंने यह भी कहा कि सभी खिलाड़ी वार्नर की कप्तानी में खेलना पसंद करते हैं।
ऐसा किया जाना फिलहाल संभव नहीं
फिंच ने टीम की भलाई के लिए बोर्ड के सामने बेहद ही अच्छा प्रस्ताव रखा है। हालांकि ऐसा हो पाना फिलहाल के लिए नामुमकिन है। दरअसल, साल 2018 में बॉल टैंपरिंग मामले में दोषी पाए जाने पर स्टीव स्मिथ और वार्नर दोनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जहां स्मिथ को दो साल के लिए राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था, वहीं वार्नर पर आजीवन नेतृत्व प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा है कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ खुद की कप्तानी पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाने के लिए बातचीत करने के लिए तैयार हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा की क्या वार्नर को उनकी गलती के लिए बोर्ड माफ करेगी या नहीं।
डेविड वार्नर एक टैक्टिकल कप्तान हैं: एरोन फिंच
फिंच ने ट्रिपल एम रेडियो पर कहा, “मुझे लगता है कि सीए (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) उस चीज पर फिर से विचार कर रहा है। मैंने डेविड वार्नर के नेतृत्व में खेला है और जब उन्हें कप्तानी करने का अवसर मिला था, और मेरा अनुभव बेहद ही रोमांचक रहा। वार्नर एक अविश्वसनीय टैक्टिकल कप्तान और सभी खिलाड़ियों को उनके नेतृत्व में खेलना पसंद है।"
फिंच ने वनडे फॉर्मैट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का भी नाम लिया है।
उन्होंने कहा “मुझे लगता है कि एक तेज गेंदबाज के लिए इतनी बड़ी जिम्मेदारी काफी मुश्किल है, लेकिन अगर कोई इसे मैनेज कर सकता है तो वह पैट होंगे।"