'तू तो देव मानुस निकला रे " पूरे सीरीज में गाली देने वाले फैंस अचानक क्यों करने लगे केएल राहुल की तारीफ, जानें?

केएल राहुल ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर कहा, "एक टीम के रूप में हमें इस शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, विराट और किशन...

author-image
Manoj Kumar
New Update
विराट कोहली केएल राहुल Virat Kohli-KL Rahul (Source: Twitter)

Virat Kohli-KL Rahul (Source: Twitter)

शनिवार, 10 दिसंबर को टीम इंडिया ने चटोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का फाइनल वनडे जीत लिया। श्रृंखला को मेजबान टीम बांग्लादेश ने 2-1 से जीता। आखिरी वनडे में इशान किशन (210) के धमाकेदार दोहरे शतक की बदौलत द मेन इन ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 409/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया। अपना 44वां वनडे शतक लगाने वाले विराट कोहली (113) ने उनका बेहतरीन साथ दिया।

Advertisment

एक समय पर भारत 450 के स्कोर तक पहुंचने वाला था लेकिन, मध्य क्रम के बल्लेबाज इशान किशन और विराट कोहली द्वारा जारी किए गए रनों के रफ्तार को आगे बढ़ाने में असमर्थ रहे। टीम इंडिया डेथ ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे।

भारतीय गेंदबाज ने बांग्लादेश को 200 रन भी नहीं बनाने दिए

भारत द्वारा दिए गए 410 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही। भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम 34 ओवर में 182 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत ने 227 रनों से मुकाबला जीता। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। वहीं उमरान मलिक और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले, जबकि सिराज, वाशिंगटन और कुलदीप ने 1-1 विकेट चटकाए।

Advertisment

मैच के बाद कांफ्रेंस में, कप्तान केएल राहुल ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर कहा, "एक टीम के रूप में हमें इस शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, विराट और किशन को आज बल्लेबाजी करते देखना शानदार था और उन्होंने हमारे लिए मैच बनाया। उसके बाद गेंदबाजों ने बचा काम किया।"

उन्होंने आगे कहा कि, "इशान ने जिस तरह का आक्रामक अंदाज दिखाया, उसने मौके को दोनों हाथों से लपक लिया। वनडे मैच में दोहरा शतक बनाना आसान नहीं है और विराट ने दूसरे छोर पर अपने अनुभव से जिस तरह उसका मार्गदर्शन किया वह देखने में बेहद ही शानदार था।"

विराट कोहली के तारीफ और भारत को शर्मनाक हार से बचाने पर फैंस ने केएल राहुल की तारीफ करना शुरू कर दिया।

Advertisment

यहां देखें विराट कोहली के प्रदर्शन के बाद फैंस ने केएल राहुल की कैसे तारीफ की

publive-image publive-image

अब भारत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 14 तारीख से बांग्लादेश से भिड़ेगा।

General News India Cricket News Bangladesh BAN vs IND Bangladesh vs India 2022 KL Rahul