शनिवार, 10 दिसंबर को टीम इंडिया ने चटोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का फाइनल वनडे जीत लिया। श्रृंखला को मेजबान टीम बांग्लादेश ने 2-1 से जीता। आखिरी वनडे में इशान किशन (210) के धमाकेदार दोहरे शतक की बदौलत द मेन इन ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 409/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया। अपना 44वां वनडे शतक लगाने वाले विराट कोहली (113) ने उनका बेहतरीन साथ दिया।
एक समय पर भारत 450 के स्कोर तक पहुंचने वाला था लेकिन, मध्य क्रम के बल्लेबाज इशान किशन और विराट कोहली द्वारा जारी किए गए रनों के रफ्तार को आगे बढ़ाने में असमर्थ रहे। टीम इंडिया डेथ ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे।
भारतीय गेंदबाज ने बांग्लादेश को 200 रन भी नहीं बनाने दिए
भारत द्वारा दिए गए 410 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही। भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम 34 ओवर में 182 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत ने 227 रनों से मुकाबला जीता। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। वहीं उमरान मलिक और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले, जबकि सिराज, वाशिंगटन और कुलदीप ने 1-1 विकेट चटकाए।
मैच के बाद कांफ्रेंस में, कप्तान केएल राहुल ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर कहा, "एक टीम के रूप में हमें इस शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, विराट और किशन को आज बल्लेबाजी करते देखना शानदार था और उन्होंने हमारे लिए मैच बनाया। उसके बाद गेंदबाजों ने बचा काम किया।"
उन्होंने आगे कहा कि, "इशान ने जिस तरह का आक्रामक अंदाज दिखाया, उसने मौके को दोनों हाथों से लपक लिया। वनडे मैच में दोहरा शतक बनाना आसान नहीं है और विराट ने दूसरे छोर पर अपने अनुभव से जिस तरह उसका मार्गदर्शन किया वह देखने में बेहद ही शानदार था।"
विराट कोहली के तारीफ और भारत को शर्मनाक हार से बचाने पर फैंस ने केएल राहुल की तारीफ करना शुरू कर दिया।
यहां देखें विराट कोहली के प्रदर्शन के बाद फैंस ने केएल राहुल की कैसे तारीफ की
Finally, The dominance we wanted to see from team India ❤️😅 pic.twitter.com/U9vvgtZjsW
— Rajabets India🇮🇳👑 (@smileandraja) December 10, 2022
— Gems Of Replies (@GemsOfReplies) December 10, 2022
Kl Rahul odi match as a captain Jeet Gaya. Utsav ki taiyari karo #ViratKohli𓃵 #Ishankishan #INDvsBAN pic.twitter.com/9mm1mr7LaW
— KarthikRaj___ (@Karthikraj_98) December 10, 2022
Take a Bow to Ishan Kishan who made fastest 200 in ODIs vs Bangladesh. #IshanKishan is the 4th Indian to make double hundred and fell short to break Rohit's 264 record. Well played Ishan Kishan against Bangladeshi's bowlers in 3rd ODI be like 💯..#INDvsBAN #BANvsIND #BCCI pic.twitter.com/StpsGuTq7r
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) December 10, 2022
अब भारत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 14 तारीख से बांग्लादेश से भिड़ेगा।