एबी डिविलियर्स की ये बात मान गए तो वापस गर्दा उड़ाते दिखेंगे सूर्यकुमार यादव

एबी डिविलियर्स ने आगे कहा कि सूर्यकुमार वर्षों से जिस तरीके से खेलते आए हैं वैसे ही खेलते रहे, अपना गेम बदले नहीं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Suryakumar-Yadav-and-AB-de-Villiers

Suryakumar-Yadav-and-AB-de-Villiers

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म आईपीएल में भी जारी है। 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव केवल 15 रन ही बना सके थे। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 विकेटों से हराया था।

सूर्यकुमार के लिए एबी डिविलियर्स सलाह

Advertisment

सूर्यकुमार यादव, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व बल्लेबाज और मिस्टर 360 डिग्री के नाम मशहूर एबी डिविलियर्स को अपना आदर्श मानते हैं। सूर्यकुमार भी मैदान के चारों ओर रन बनाने में सक्षम नजर आते हैं। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए डिविलियर्स ने सूर्यकुमार के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि, 'सूर्या शायद अब उस फेज में हैं जहां उन्हें कुछ करने की जरूरत है। लेकिन इसका राज यह है कि घबराएं नहीं और अपना गेम प्लान न बदलें।' 

डिविलियर्स ने आगे कहा, 'वह वर्षों से जिस तरीके से खेलते आए हैं वैसे ही खेलते रहे, अपना गेम बदले नहीं। हां यह जरूर सोचे की मेरे बेसिक्स ठीक है?' साथ ही याद करें कि जब मैं लगातार रन बना रहा था तो मैंने क्या अच्छा किया था।' डिविलियर्स आगे कहते हैं कि, 'यह कोई बुरी बात नहीं है कि आप मैदान पर जाकर थोड़ा समय बिताएं। आप हमेशा 40 गेंदों पर 100 रन नहीं बना सकते; यह हमेशा नहीं होने वाला है।' 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था अनोखा रिकॉर्ड्स

सूर्यकुमार यादव इतनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। सूर्यकुमार तीनों वनडे मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए। सूर्या की खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया सीरीज से आईपीएल तक बदस्तूर जारी है।

Advertisment

अगर मुंबई इंडियंस को आईपीएल के इस सीजन में टॉप चार में जगह बनानी है तो सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा का फॉर्म में आना बड़ा जरूरी है। बता दें कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी पहले मैच में गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए थे।

T20-2023 Cricket News General News Suryakumar Yadav INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Bangalore Indian Premier League AB DE VILLIERS