Advertisment

एबी डीविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
AB de Villiers. (Photo Source: IPL/BCCI)

AB de Villiers. (Photo Source: IPL/BCCI)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डीविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। डीविलियर्स ने शुक्रवार 19 नवंबर को ट्विटर पर एक पोस्ट साझा कर अपने फैसले से सबको रूबरू करवाया। डीविलियर्स ने 2003 में घरेलू क्रिकेट में पर्दापण किया था, जिसके बाद उन्होंने 18 से अधिक वर्ष तक क्रिकेट खेला।

Advertisment

अपने प्रतिष्ठित करियर में डीविलियर्स ने 114 प्रथम श्रेणी, 263 लिस्ट ए और 340 टी-20 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 31,000 से अधिक रन बनाए और 59 शतक व 192 अर्धशतक भी जड़े। साथ ही एबी ने प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए दोनों में 10,000 से ऊपर रन बनाए लेकिन टी-20 में इस मुकाम को छूने से 576 रन पीछे रह गए।

डीविलियर्स ने सभी फॉर्मेट से संन्यास का कारण बताया

एबी डीविलियर्स ने ट्वीट कर लिखा, "मेरा सफर शानदार रहा है, लेकिन मैंने निर्णय लिया है कि मैं सभी प्रारूपों से संन्यास लूंगा। जब से मैंने बचपन में बल्ला थामा, तब से लेकर अब तक इसका खूब आनंद लिया और उत्साह से खेला। लेकिन अब 37 साल की उम्र में वह लौ अब उतनी तेज नहीं जलती।"

Advertisment

यहां पढ़िए डीविलियर्स का रिटायरमेंट ट्वीट:

डीविलियर्स ने इंडियन टी-20 लीग में बैंगलोर फ्रेंचाइजी के लिए 156 मैचों में 4491 रन बनाए, जिसमें कई मैच जिताऊ पारियां शामिल हैं। उन्होंने इससे पहले दिल्ली फ्रेंचाइजी से भी कुछ सीजन खेले, जहां पर भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरा। कुल मिलकर उनके रिकॉर्ड की बात करें तो डीविलियर्स ने 184 मैच खेले, जिसमें वो 5162 रन बनाने में कामयाब रहे। वह टूर्नामेंट के इतिहास में छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

2018 में डीविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीग में खेलते रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने सभी फॉर्मेट से संन्यास लेकर फैंस के दिल में मायूसी ला दी है। हालांकि, इस बीच उनके दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए वापसी करने की अफवाह आई थी लेकिन उन्होंने इससे दूरी बनाए रखी। एबी ने कई टी-20 फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा लिया है, जिसमें पीएसएल, सीपीएल और बिग बैश लीग कुछ मशहूर नाम हैं।

Cricket News South Africa AB DE VILLIERS