विराट कोहली पिछले कुछ समय से बल्ले से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। वह इंडियन टी-20 लीग 2022 में लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने गुजरात के खिलाफ अर्धशतक जरूर बनाया था, लेकिन उसके लिए कोहली ने काफी गेंदे खेली। वह अभी तक खेले गए 10 मुकाबले में केवल 186 रन बना सके हैं।
कोहली इस सीजन लगातार दो बार गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे हैं। ऐसे में कई क्रिकेट विशेषज्ञों और पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें सुझाव दिए। इस बीच बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी एबी डिलिवयर्स ने कोहली के फॉर्म को लेकर बात की।
विराट के खराब फॉर्म पर डिविलियर्स ने कही ये बातें
हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से एबी डिविलियर्स ने कहा, एक बल्लेबाज के रूप में आप खराब फॉर्म से केवल एक या दो पारियां दूर होते हैं। अगर यह आपके पास आता रहता है तो इससे पीछे हटना मुश्किल है। उन्होंने आगे कहा, मैं प्रतिशत के आधार पर नहीं बता सकता, लेकिन यह दिमाग और दिमाग की ताकत की मुख्य लड़ाई है।
डिविलियर्स ने कहा, आप रातों-रात खराब खिलाड़ी नहीं बन जाते। विराट को यह पता होगा और मैं इसे जानता हूं। मुझे लगता है कि यह आपने के सोचने और दिमाग लगाने का तरीका है। जब भी आप खेलते हैं तो आपको एक स्पष्ट दिमाग और ताजी ऊर्जा की जरूरत होती है और फिर आप उस खराब फॉर्म से बाहर निकल सकते हैं।
दोनों लंबे समय तक साथ खेले
बता दें कि कोहली और डिविलयर्स ने बैंगलोर फ्रेंचाइजी के लिए लंबे समय तक साथ खेला। डिविलियर्स ने इंडियन टी-20 लीग में 184 मैच खेले हैं और 39.71 की औसत से 5162 रन बनाए हैं। इसमें 40 अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं। हालांकि उन्होंने 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने लिया।
जहां तक बैंगलोर टीम के प्रदर्शन का सवाल है तो फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम ने अभी तक 10 मैच खेले हैं और उसमें से उसे 5 में जीत हासिल हुई है। इस समय वह अंकतालिका में छठे स्थान पर है। बैंगलोर का अगला मुकाबला 4 मई को चेन्नई के खिलाफ है, इसलिए प्रशंसक उम्मीद कर रहे होंगे कि कोहली अपने खराब फॉर्म से बाहर निकल आए।