Advertisment

एबी डिविलियर्स ने की बड़ी गलती, भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते वक्त ट्वीट में लिख दिया यह...

एबी डीविलियर्स ने ट्वीट कर लिखा था कि, “मेरा सफर शानदार रहा है, लेकिन मैंने निर्णय लिया है कि मैं सभी प्रारूपों से संन्यास लूंगा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
ABD

AB De Villiers ( Image Credit: Twitter)

भारत ने सोमवार, 15 अगस्त को अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर कई भारतीय क्रिकेटरों ने 75वीं वर्षगांठ पर भारतीयों को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी।

Advertisment

रोहित शर्मा, जडेजा, हार्दिक पांड्या, वीरेंद्र सहवाग, वसीम जाफर, विराट कोहली और शिखर धवन सहित अन्य भारतीय क्रिकेटरों ने देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट साझा किए। न केवल भारतीय खिलाड़ी बल्कि डेविड वार्नर, डैरेन सैमी, एबी डिविलियर्स, केविन पीटरसन और लिसा स्टालेकर जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों ने भारत के लोगों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं।

डिविलियर्स से हुई बड़ी गलती

डिविलियर्स ने शुभकामनाएं देते वक्त अपने ट्वीट में बड़ी गलती कर दी जिसके बाद उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा। दरअसल, उन्होंने भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस लिखने के बजाय 76वां लिख दिया। लेकिन बाद में उन्होंने गलती को स्वीकार किया और कहा कि वह सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं इसलिए ऐसा किया।

Advertisment

उन्होंने आगे लिखा की इन सब बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है लेकिन जो सबसे ज्यादा जरूरत है हमें आज भारत के आजादी का जश्न मनाना है।

इससे पहले, पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी सहित टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने केंद्र सरकार के अभियान “हर घर तिरंगा” का समर्थन करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर को तिरंगे में बदल दिया है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आग्रह किया था और सोशल मीडिया पर डिस्प्ले पिक्चर्स को तिरंगे में बदलने को लेकर की अनुरोध किया था।

डिविलियर्स क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डीविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं। डीविलियर्स ने 19 नवंबर,2021 को ट्विटर पर एक पोस्ट साझा कर अपने फैसले से सबको रूबरू करवाया। डीविलियर्स ने साल 2003 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने 18 से अधिक वर्ष तक क्रिकेट खेला।

एबी डीविलियर्स ने ट्वीट कर लिखा था कि, “मेरा सफर शानदार रहा है, लेकिन मैंने निर्णय लिया है कि मैं सभी प्रारूपों से संन्यास लूंगा। जब से मैंने बचपन में बल्ला थामा, तब से लेकर अब तक इसका खूब आनंद लिया और उत्साह से खेला। लेकिन अब 37 साल की उम्र में वह लौ अब उतनी तेज नहीं जलती।”

India General News AB DE VILLIERS