साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने दुनियाभर के फैंस को निराश करते हुए मई 2018 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि इस दौरान डिविलियर्स का इंटरनेशनल करियर बेहतरीन रहा। डिविलियर्स ने उस दौरान कई रिकॉर्ड बनाए थे। इसके साथ ही डिविलियर्स ने मैदान के चारों तरफ शानदार बल्लेबाजी करते हए आईपीएल में खूब करनामे किए है।
डिविलियर्स का आईपीएल रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा। डिविलियर्स के आईपीएल करियर में कुछ गेंदबाजों को छोड़कर शायद ही कोई गेंदबाज होंगे जिन्होंने उन्हें परेशान किया हो। इस बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए डिविलियर्स ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
डिविलियर्स ने इन तीन गेंदबाजों को बताया बेहद मुश्किल
एक बात-चीत के दौरान डिविलियर्स ने उन गेंदबाजों के बारे में बात की जिनका सामना करते हुए, उनको परेशानी महसूस हुई है। डिविलियर्स ने इस लिस्ट में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व गेंदबाज शेन वॉर्न को चुना। डिविलियर्स ने कहा कि मैदान पर शेन वॉर्न का प्रभाव और मौजूदगी वॉर्न को और अधिक खतरनाक बनाती थी। डिविलियर्स ने उस पल को याद किया जब उन्होंने 2006 में पहली बार वॉर्न का सामना किया था।
डिविलियर्स ने कहा कि "2006 में पहली बार जब मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गया था, तब वॉर्न की मौजूदगी में हमें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।" डिविलियर्स ने आगे कहा कि वॉर्न के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान वे दो गेंदबाज हैं जिन्होंने उन्हें चुनौती दी है। डिविलियर्स ने बताया कि दोनों गेंदबाज हमेशा बड़े शॉट खेलने के बाद शानदार तरीके से वापसी करते हैं।
डिविलियर्स ने बात-चीत में आगे कहा कि "बुमराह हमेशा मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे। क्योंकि वह बल्लेबाज के दिमाग से खेलते हैं। वह अपने प्लान से कभी पीछे नहीं हटते। वह हमेशा आपके सामने बिना दबाव के क्रिकेट खेलते हैं। इसलिए मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है।' राशिद खान को इस लिस्ट में सबसे आखिरी गेंदबाज बताते हुए डिविलियर्स ने कहा कि राशिद खान की गेंद को रात के मुकाबले में चुनना बेहद मुश्किल है। मैनें कई बार उनकी जमकर पिटाई की, लेकिन उसने हमेशा शानदार तरीके से वापसी की।'