बुधवार 9 नवंबर को 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई, जहां मेन इन ग्रीन ने सात विकेट से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी और उसने अपने शुरुआती दो मुकाबले गंवाए थे। हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान ने अपने शेष सभी मैच जीते।
टूर्नामेंट में भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ हारने के बाद पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हुई। वहीं कप्तान बाबर आजम का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ था। टूर्नामेंट में रिजवान-बाबर की सलामी जोड़ी भी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पा रही थी। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में बाबर आजम ने शानदार वापसी की और धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। रिजवान ने उनका पूरा सहयोग किया और उन्होंने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी करते हुए मैच पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया। टूर्नामेंट में लगातार फ्लॉप चल रहे बाबर आजम ने 42 गेंदों में 53 रन बनाए, जबकि रिजवान ने 43 गेंदों में 5 चौके की मदद से 57 रनों की पारी खेली। दोनों की इस पारी ने पाकिस्तानी फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया।
यहां देखिए फैन्स की प्रतिक्रियाएं
Babar and Rizwan!! Now this is called a performance 😍😍😍
— Zainab (@zzz_spammm) November 9, 2022
On every hit from Babar and Rizwan i feel a slap on hater's faces and that makes me so comfortable ♥️
— Sohaib Rashid - SR (@SohaibRashid_SR) November 9, 2022
Bow down your eyes, raise your hands up high: all hail the return of KING Babar Azam and KING RIZWAN!#BabarAzam𓃵 #SemiFinals #PakvsNz #WorldCup2022 #Rizwan pic.twitter.com/hcKNwhu4t9
— Official_ali🦋 (@Alisays424) November 9, 2022
Babar and Rizwan almost turning that bowling attack into nothing 🤯
— Thandeka Buhlebethu Sindane (@Buhlebethu_) November 9, 2022
i really love and respect rizwan for helping king babar get comfortable at the crease ✨🤝🏻
— cancer (@fuckoffSaad) November 9, 2022
This is so unlike Babar and Rizwan!!
— $ARTHAK (@Sarthak13011) November 9, 2022
87-0 in 10overs#NZvPAK #T20WorldCup
babar and rizwan are slapping the haters and just so rightly
— final mai hai MYRA (@meserablemyra) November 9, 2022
It's Babar and Rizwan's day
— maryam (@maryammajeed395) November 9, 2022
Akhir Rizwan and Babar bi form mein Agaye... Tera khoon kab khoulega re #RohitSharma𓃵 ..#PAKvsNZ#PAKvNZ
— Rules Ramanujam (@No_AmNottttt) November 9, 2022
19.1 ओवर में पाकिस्तान ने हासिल किया लक्ष्य
पहले सेमीफाइनल मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन केन विलियमसन के 46 रन और डैरेल मिचेल के 53 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाने में कामयाब हुआ। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने दो विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 153 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतकीय पारी के अलावा युवा बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने 26 गेंदों में 30 रन बनाए,जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था।