ओम राउत द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज होने से पहले से ही विवादों में है। अब रिलीज होने के बाद से फिल्म को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसमें दिखाए पात्रो, दृश्यों और संवादों को लेकर लोग नाखुश हैं। अब इसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी कूद पड़े हैं।
उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में फिल्म की आलोचना की है। वीरेंद्र सहवाग ने 2015 में रिलीज हुई मेगा ब्लॉकबस्टर 'बाहुबली' से तुलना करते हुए कटाक्ष किया का अब पता चला कटप्पा ने वास्तव में बाहुबली को क्यों मारा था। सहवाग ने फिल्म देखने के बाद ट्विटर पर लिखा, 'आदिपुरुष देखकर पता चला कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था।' बता दें कि बाहुबली और आदिपुरुष दोनों ही फिल्मों में अभिनेता प्रभास मुख्य भूमिका में हैं।
Adipurush dekhkar pata chala Katappa ne Bahubali ko kyun maara tha 😀
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 25, 2023
मुख्य चयनकर्ता पद को लेकर सुर्खियों में थे सहवाग
इस बीच सहवाग एक अन्य कारण से भी सुर्खियों में थे। ऐसी खबरें थी कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनसे मुख्य चयनकर्ता की भूमिका के लिए संपर्क किया था। हालांकि, उन्होंने ऐसी किसी बात से इनकार कर दिया।
वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य चयनकर्ता के पद खाली पद को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर इसका विज्ञापन शेयर किया है। आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून है। बोर्ड ने मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए कुछ शर्ते रखी हैं।
शर्तों के मुताबिक उम्मीदवार ने कम से कम सात टेस्ट या 10 वनडे या कम से कम 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 ODI और 20 T20I खेले हों। कम से कम 5 वर्ष पहले खेल से संन्यास होना चाहिए। भारतीय बोर्ड की किसी भी क्रिकेट समिति में सदस्य के रूप में पांच साल तक सेवा नहीं किया हो।
भारतीय टीम की बात करें तो वह इस वक्त आराम कर रही है और अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। जहीं टीम इंडिया को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा भी हो चुकी है।