Advertisment

शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, जम्मू-कश्मीर टीम में उपकप्तान बने अब्दुल समद, उमरान मलिक भी हुए शामिल

अब्दुल समद और उमरान मलिक को आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए जम्मू कश्मीर की 20 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Abdul Samad and Umran Malik. (Photo source: Instagram)

Abdul Samad and Umran Malik. (Photo source: Instagram)

आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले युवा खिलाड़ी अब्दुल समद और उमरान मलिक को आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए जम्मू कश्मीर की 20 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। समद को उनके घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है और उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा उमरान मलिक ने भी अपनी गेंदबाजी से आईपीएल 2021 में काफी प्रभावित किया।

Advertisment

निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल समद ने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाये हैं। उन्होंने हैदराबाद के लिए 11 मैचों में 127.58 के स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाये। आईपीएल में तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने लगातार150 किमी की गति से गेंदबाजी करके सबको चौंका दिया। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 152.95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, जिससे विराट कोहली भी काफी प्रभावित हुए।

इसके बाद उमरान मलिक को इंटरनेशनट टी20 कप में बतौर नेट गेंदबाज शामिल किया गया। उम्मीद है कि 4 नवंबर से शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखेंगे।

शुभम पुंदीर बने कप्तान

Advertisment

इसके साथ ही शुभम पुंदीर को जम्मू कश्मीर टीम का कप्तान बनाया गया है। वह इस साल ऑलराउंडर परवेज रसूल की जगह लेंगे। जम्मू कश्मीर टीम में युवा और अनुभव खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और वह टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।

भारत के ऑलराउंडर इरफान पठान 2018-19 से जम्मू कश्मीर टीम के मेंटर रहे हैं। हाल ही में उन्हें उमरान मलिक को गेंदबाजी में मदद करने के लिए भी सराहा गया था। इरफान पठान आगामी सत्र के लिए टीम के साथ काम जारी रखने के इच्छुक होंगे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का यह 13वां संस्करण होगा। वहीं तमिलनाडु इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन है।

जम्मू-कश्मीर टीम इस प्रकार है-

Advertisment

शुभम पुंदीर (कप्तान), अब्दुल समद (उपकप्तान), इयान देव सिंह, शुभम खजूरिया, कमरान इकबाल, विवांत शर्मा, हेनान मलिक, परवेज रसूल, मंजूद दार, उमरान मलिक, अबीद मुश्ताक, युद्धवीर सिंह, मुजतबा यूसुफ, इरफान-उल- हक, सूर्यावांश रैना, आकिब नबी, वासीन राजा, राम दयाल, जतिन वाधवान, पारस शर्मा।

स्टैंड बाय - उमरान नजीर।

Cricket News General News Umran Malik