टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयारी में जुटी हुई है। चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज 9 फरवरी 2023 से नागपुर में शुरू होगी। यह श्रृंखला मेन इन ब्लू के लिए काफी महत्वपूर्ण होने जा रही है क्योंकि वे इसे जीतकर चल रही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।
वर्तमान में, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 टीम है। जबकि भारत दुनिया की दूसरे नंबर की टीम है। हालांकि हार्दिक पांड्या फिलहाल इस फॉर्मेट में टीम का हिस्सा नहीं हैं। हाल के वर्षों में, पांड्या को कई चोटों का सामना करना पड़ा है और भारत के लिए कई मैच खेलने से चूके हैं। हालांकि, 2022 इंडियन टी20 लीग में उन्होंने दमदार वापसी की और कप्तानी करते हुए गुजरात की टीम को उनका पहला ट्रॉफी जिताया।
हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार साल 2018 में टेस्ट मैच खेला था
हार्दिक पांडया तब से एक लीडर और व्यक्तिगत खिलाड़ी के रूप में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट के अच्छे रूटीन को फॉलो कर टीम मैनेजमेंट भी उन्हें अच्छे से हैंडल कर रहा है। हाल ही में, हार्दिक पांड्या को टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि वह एकदिवसीय मैचों में उप-कप्तान बने हैं। लेकिन, अभी तक, उन्हें भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में वापस बुलाने का कोई संकेत नहीं है। हाल ही में, उन्होंने कीवी टीम को घर में 2-1 से हराकर भारत को एक और टी20 श्रृंखला में जीत दिलाई।
हालांकि, अब हार्दिक पांडया टेस्ट क्रिकेट की टीम में वापसी करने की योजना बना रहे हैं।
पांडया ने बयान दिया कि, "मैं (वापस) आऊंगा जब मुझे लगेगा (यह) टेस्ट मैच क्रिकेट खेलने का सही समय है। अभी, मैं सफेद गेंद के क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने जा रहा हूं, जो महत्वपूर्ण है, और अगर समय सही है और शरीर ठीक है, तो मैं (लंबे प्रारूप में) कोशिश करूंगा।”
बता दें कि, हार्दिक ने आखिरी बार 2018 में साउथेम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेला था। लेकिन, फैंस इस तरह की टिप्पणियों सुनने के बाद पांडया को घमंडी बता रहे हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टार भारतीय ऑलराउंडर की आलोचना भी की।
आइए देखें हार्दिक पांडया के बयान पर फैंस के रिएक्शन
He is behaving like he is the BCCI president and can join test team whenever he wants 😭😭🤡
— DIO (@thebasedguy028) February 3, 2023
Bhai ab T20 ke captain hain aur isliye Rohit ke andar nahin khelna chahta ..Rohit jab team se bahar honge toh woh khud Captain banke test khelenge
— Emotionless Heart (@imbigheartguy) February 3, 2023
Jagah.. pic.twitter.com/uvoTbNBaMJ
— Izu (@outof22yards) February 3, 2023
jaise isko lene wale hai test mai
— Pippo (@SagaSpecs) February 3, 2023
baat baat pe waise bhi iski kamar lachak jaati hai
10 over mushkil hai aaya test khelne
Attitude of Stokes ability of S.Binny
— Marco 🍂 #14 (@AnirbanTalukd15) February 3, 2023
So he himself is a selector?
— Madhab Pokharel (@Madhab_prasad1) February 3, 2023
Oggy Said, "I Will Become PM Of India Whenever I Feel It's The Right Time To Become PM".
— Oggy (@SirOggyBilla) February 3, 2023
Bhai pehle without injury 2-3 regular khel, fir ye gyaan dena aacha lagega.
— Keshav (@keshavtweets) February 3, 2023
bc 4 over mae langda hojata hai
— BLooDLusT (@BLooD____LusT) February 3, 2023
Iss chapri ka muh band rako ya phir iska koyi bhi interview nako liyo
— Rahul Singh (@RahulSinggghhh) February 3, 2023