in

देखें वीडियो: ‘अबे घंटे का किंग… जिम्बाबर’ पाकिस्तानी विराट कोहली फैंस ने बाबर आजम के साथ की शर्मनाक हरकत

प्रशंसक पवेलियन लौटते समय बाबर आजम के लिए अपमानजनक नारे लगाते देखे गए।

बाबर आजम विराट कोहली Babar Azam
Babar Azam (Photo Source: Twitter)

11 दिसंबर 2022 को पाकिस्तान मुल्तान में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने में व्यस्त है। घरेलू टीम को पहले ही रावलपिंडी में पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 74 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए, बाबर आजम दूसरे टेस्ट मैच को जीतने की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि, पिछले मैच में बाबर का मिलाजुला प्रदर्शन रहा था।

पहले टेस्ट में बाबर ने पहली पारी में 136 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में केवल चार रन ही बना सके। ऐसे में फैंस इस मुकाबले में अपने स्टार बल्लेबाज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे। इस बीच, दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बाबर ने 95 गेंदों पर 75 रन बनाए। लेकिन, दूसरी पारी में फिर एक रन बनाकर ही आउट हो गए। अब, एक वीडियो वायरल हो गया है, जहां प्रशंसक पवेलियन लौटते समय बल्लेबाज के लिए अपमानजनक नारे लगाते देखे गए।

यहाँ देखें वह वीडियो

वीडियो की बात करें तो बाबर आजम के आउट होने के बाद यह अभद्रता हुई। उस पारी के 19वें ओवर में कप्तान बाबर 10 गेंदों पर केवल एक रन बनाया। ओली रॉबिन्सन ने एक शानदार डिलीवरी की और गेंद आजम को चकमा देकर ऑफ स्टंप पर जा लगी।

इस प्रकार, इस मैच को जीतने के लिए 355 रनों का पीछा करते हुए उन्हें केवल एक रन बनाकर देखकर प्रशंसक खुश नहीं थे। यह उनके लिए बड़ा स्कोर बनाने और पाकिस्तान को वह टेस्ट जीतने में मदद करने का एक और मौका था। लेकिन, वह फिर से फेल हो गए और इसी वजह से फैंस मायूस थे। आउट होने के बाद बाबर को वापस ड्रेसिंग रूम में जाते देखा गया।

बाबर आजम के साथ फैंस ने की शर्मनाक हरकत

उस दौरान जब वह स्टैंड पार कर रहे थे तो कुछ प्रशंसकों को ‘जिम्बार, जिम्बाबर’ चिल्लाते हुए सुना गया था। ऐसा लग रहा था कि वे यह बताना चाहते थे कि वह केवल जिम्बाब्वे जैसी टीमों के खिलाफ ही स्कोर करता है। इसके साथ ही एक फैंस ने उन्हें घंटे का किंग भी कहा। आपको बता दें कि अक्सर पाकिस्तानी फैंस बाबर आजम को विराट कोहली से तुलना करते हैं।

इसके साथ ही कुछ पाकिस्तानी फैंस को एक बैनर लेकर मैदान में देखा गया। उन्होंने उसपर लिखा था, “हम बाबर आजम से ज्यादा विराट कोहली को पसंद करते हैं।”

रोहित शर्मा (rohit sharma ) भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

‘एक बारी में बताया करो अभी गली देते सब’ इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर की बड़ी गलती तो फैंस ने लिए मजे

Yuvraj Singh (Image Source: Twitter)

‘हैप्पी बर्थडे युवी पाजी’, युवराज सिंह के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर आई शुभकामना संदेशों की बाढ़