in

अभय शर्मा टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के लिए करेंगे आवेदन

इंटरनेशनल टी20 कप के बाद टीम इंडिया के मौजूदा फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

Abhay Sharma. (Photo by Mike Egerton/PA Images via Getty Images)
Abhay Sharma. (Photo by Mike Egerton/PA Images via Getty Images)

इंटरनेशनल टी20 कप के बाद टीम इंडिया के मौजूदा फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसके लिए पूर्व भारतीय महिला टीम के फील्डिंग कोच अभय शर्मा के आवेदन करने की संभावना जताई जा रही है। अभय शर्मा ने भारत ए और भारत अंडर-19 टीमों के साथ काम किया है। वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के कोचों में से एक है और उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर काम किया है।

अभय शर्मा के पास अनुभव

अभय शर्मा ने 89 प्रथम श्रेणी मैचों में दिल्ली, रेलवे और राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है। वह टीम इंडिया के फील्डिंग कोच रहे हैं, जब वर्ष 2016 में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था। वह उसी साल यूएसए और वेस्टइंडीज के दौरे पर भी टीम के साथ थे।

इसके साथ ही हाल में भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने यूके दौरे के दौरान अभय शर्मा की प्रशंसा की और उनके काम की तारीफ भी की थी। हालांकि, उन्हें टीम के अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बदल दिया गया था।

अभय शर्मा के टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के लिए आवेदन करने की संभावनाओं पर जानकारी देने के लिए बीसीसीआई का एक सूत्र आगे आया। सूत्र ने कहा कि वह जल्द ही इस पद के लिए आवेदन करेंगे। अभय शर्मा के पास टीम के साथ काम करने का अनुभव है। वह तीन अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा रहे, जिसमें दक्षिण अफ्रीका 2020 का दौरा भी शामिल है।

बीसीसीआई ने मांगे आवदेन

इंटरनेशनल टी20 कप के बाद भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसके साथ ही गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर भी टीम के साथ अपना कार्यकाल बढ़ाने को तैयार नहीं है। इसके बाद बीसीसीआई ने मुख्य कोच समेत अन्य सहायक पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। वहीं इंटरनेशलन टी20 कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए राहुल द्रविड़ को नियुक्त किए जाने की संभावना है।

Pic Credit: Hockey India

जूनियर मेन्स हॉकी विश्व कप के लिए कार्यक्रम की घोषणा, भारतीय टीम फ्रांस के खिलाफ करेगी अभियान की शुरुआत

Babar Azam ( Image Credit: Twitter)

INDvsPAK : मोंटी पनेसर बोले, बाबर आजम को जल्द आउट करने पर ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी पाकिस्तान