एशिया कप 2022 में भारत ने अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को 101 रनों के भारी अंतर से हराया। लेकिन पूरे मैच के दौरान सिर्फ एक खिलाड़ी छाया रहा और वो थे विराट कोहली। विराट कोहली ने लगभग तीन साल बाद अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। इसके अलावा यह उनका पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक भी है।
उन्होंने नाबाद 122 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। कोहली के शतक लगाने के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली का नाम ट्रेंड होने लगा। उन्होंने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में लगाया था। मैच में शानदार बल्लेबाजी के अलावा विराट कोहली का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान को भुवनेश्वर कुमार से 'अभी है क्रिकेट बाकी' यह कहते हुए सुना जा सकता है। रोहन नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को दिल और रोने वाले इमोजी के साथ शेयर किया।
यहां देखिए वायरल वीडियो-
Kohli saying "Abhi hai cricket baaki" to Bhuvi ❤️😭 pic.twitter.com/S4QZLDfLRF
— Rohan (@RoroBoro98) September 8, 2022
मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की। विराट के शतक के अलावा केएल राहुल ने 41 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रन बनाए।
उनके पारियों की बदौलत भारत ने 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने दोनों विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान अफगानिस्तान की टीम लड़खड़ा गई। भुवनेश्वर कुमार ने उनके टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया और पांच विकेट चटकाए।
अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान अकेले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 64 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। अंत में अफगानिस्तान की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 111 रन ही बना सकी और मुकाबला 101 रन से हार गई।