Advertisment

Abhimanyu Mithun: Abu Dhabi T10 League में सरेआम हुई मैच फिक्सिंग! अभिमन्यु मिथुन का वीडियो तेजी से वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन अचानक सुर्खियों में आ गए हैं। अभिमन्यु इस समय अबू धाबी में चल रही टी-10 लीग में खेल रहे हैं।

author-image
Joseph T J
New Update
अभिमन्यु पर लग रहे फिक्सिंग के आरोप

Abhimanyu Mithun big no ball controversy in Abu Dhabi T10 league

Abhimanyu Mithun big no ball controversy in Abu Dhabi T10 league: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन अचानक सुर्खियों में आ गए हैं। अभिमन्यु इस समय अबू धाबी में चल रही टी-10 लीग में खेल रहे हैं। नॉर्दर्न वॉरियर्स के लिए खेलने वाले अभिमन्यु मिथुन ने चेन्नई ब्रेव्स के खिलाफ जोरदार गेंदबाजी की. उन्होंने दो ओवर में सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट लिए. हालांकि, इस मैच में मिथुन ने ऐसी नो बॉल फेंकी, जो लोगों को हजम नहीं हो रही है. लोग भारतीय तेज गेंदबाज पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं. 34 साल के मिथुन सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं.

Advertisment

अभिमन्यु की नो बॉल की इतनी चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि ये बहुत बड़ी नो बॉल है. उनका पैर क्रीज़ लाइन से लगभग डेढ़ फ़ुट आगे चला गया है. अक्सर गेंदबाज़ नो बॉल फेंक देते हैं. इसके लिए वे लगातार अभ्यास करते हैं, जेनक्रून को गेंदबाजी करते समय अपना पैर निर्धारित क्रीज लाइन से बाहर नहीं ले जाना चाहिए। क्योंकि एक इंच भी इधर-उधर भटकने से टीम को भारी नुकसान होता है, लेकिन अभिमन्यु की नो बॉल के बारे में कहा जा सकता है कि वह गेंद लाइन से कई मीटर दूर गई थी.

देखें वीडियो 

Advertisment

अभिमन्यु पर लग रहे फिक्सिंग के आरोप

क्रिकेट मैच में ऐसी नो बॉल को पचाना बहुत मुश्किल होता है. अभिमन्यु इस वजह से अचानक सुर्खियों में आ गए. हैं हालांकि, उस नो बॉल के अलावा अभिमन्यु की गेंदबाजी शानदार रही, लेकिन फिर भी उनकी टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा. मिथुन के इस कारनामे ने लोगों को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की याद दिला दी, जिन्होंने 2010 में इंग्लैंड दौरे के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के तहत नो बॉल फेंकी थी. उस टेस्ट मैच में आमिर (मोहम्मद आमिर) द्वारा फेंकी गई नो बॉल को आज तक कोई नहीं भूला है। सोशल मीडिया पर लोग मिथुन पर नो फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं।

Advertisment

5वें ओवर में अभिमन्यु मिथुन ने नो बॉल फेंकी -

यह घटना चेन्नई ब्रेव्स की पारी के पांचवें ओवर में हुई। अभिमन्यु मिथुन ने ओवर की तीसरी गेंद अपना बायां पैर लाइन से करीब डेढ़ फीट बाहर फेंकी। ऐसे में अब उन पर सवाल उठ रहे हैं. मिथुन ने 2010-11 में भारत के लिए 4 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले हैं।

चेन्नई ने नॉर्दर्न वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया -

मैच की बात करें तो चरित असलांका की कप्तानी वाली चेन्नई ब्रेव्स ने एंजेलो मैथ्यूज की कप्तानी वाली नॉर्दर्न वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया। ब्रेव्स के लिए सिकंदर रज़ा ने 10 गेंदों में 27 रन बनाए, जबकि नॉर्दर्न के गेंदबाजों ने 21 अतिरिक्त रनों का योगदान दिया। वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर हजरतुल्लाह जजई के 54 रनों के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए. ब्रेव्स के लिए मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लिए.

Abu Dhabi T10 League