Advertisment

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने संजू सैमसन के बैटिंग ऑर्डर को लेकर उठाए सवाल

अभिषेक नायर ने आगे कहा कि अगर आप उन्हें नंबर-5 या नंबर-6 पर खिलाने जा रहे हैं, तो उनकी जगह रिंकू सिंह को खिलाएं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sanju Samson (Image source- Twitter)

Sanju Samson (Image source- Twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज में संजू सैमसन को लगातार मौके मिले, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके। उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में सिर्फ 32 रन बनाए। उनके इस खराब प्रदर्शन पर संजू की काफी आलोचना हुई है। हालांकि, कुछ लोगों ने उन्हें सपोर्ट भी किया है।

Advertisment

बता दें कि वेस्टइंडीज ने टी-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत को हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज 3-2 से अपने नाम कर लिया। अब भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।

इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर का मानना ​​है कि भारतीय मैनेजमेंट संजू सैमसन को और मौके देगा। उन्होंने कहा कि सैमसन को पांचवें या छठें नंबर पर भेजने के बजाय उन्हें शीर्ष क्रम में इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर होगा। क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स के लिए वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं।

उनसे नंबर-3 पर बल्लेबाजी कराएं- अभिषेक नायर

Advertisment

अभिषेक नायर ने जियो सिनेमा पर कहा, मेरा मानना ​​​​है कि यदि आप संजू सैमसन का अधिक उपयोग करना चाहते हैं, तो उनसे नंबर-3 पर बल्लेबाजी कराएं, क्योंकि वह उनका नंबर है। उन्हें इसकी आदत है और वह वहां सफल है अन्यथा उन्हें न खिलाए।

नायर ने आगे कहा कि, अगर आप उन्हें नंबर-5 या नंबर-6 पर खिलाने जा रहे हैं, तो उनकी जगह रिंकू सिंह को खिलाए। यदि आप शीर्ष तीन में सैमसन को खिलाते हैं, तो आप उनका अधिक इस्तेमाल कर पाएंगे, क्योंकि वह पावरप्ले में शॉट्स खेलते हैं और फिर स्पिनर्स को खेलते हैं। इसलिए मेरा मानना ​​है कि यह सही जगह नहीं है लेकिन उन्हें मौके मिलेंगे।

आपको बता दें कि संजू सैमसन का भारतीय टीम में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। सैमसन ने 22 T20I मैच खेले हैं और 18.50 की औसत व 131.62 के स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए हैं। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उनके नाम 1 अर्धशतक दर्ज है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सैमसन 2024 टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम में अपनी दावेदारी पेश कर पाते हैं या नहीं।

T20-2023 Cricket News India General News Sanju Samson