दिनेश कार्तिक के लिए पिछले कुछ महीने बेहद शानदार रहे हैं। उन्होंने इंडियन टी-20 लीग 2022 में कमाल की बल्लेबाजी की, जिसका नतीजा रहा कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। पहले टी-20 मैच में उन्हें ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह आज होने वाले मुकाबले अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखेंगे।
हाल ही में दिनेश कार्तिक ने कहा कि अगर उन्हें लोगों के दिमाग को पढ़ने का मौका मिलेगा तो वह एमएस धोनी के दिमाग को पढ़ना पसंद करेंगे। बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिनेश कार्तिक 'सवाल-जवाब सत्र में हुए, जिसमें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज से काफी सवाल पूछे गए।
दिनेश कार्तिक को उड़ने या मन पढ़ने की क्षमता में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया गया, जिस पर उन्होंने कहा, अगर मुझे दिमाग पढ़ने का मौका दिया जाए तो एमएस धोनी के दिमाग पढ़ना चाहूंगा। उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ऊपर लियोनल मेसी को चुना, जबकि राफेड नडाल के ऊपर रोजर फेडरर को रखा।
यहां देखिए वीडियो
Mountain ⛰️ or Beach 🏖️
— BCCI (@BCCI) June 12, 2022
Federer or Nadal 🤔
Tea 🫖 or Coffee ☕️
𝗧𝗵𝗶𝘀 𝗢𝗥 𝗧𝗵𝗮𝘁 - Do not miss this fun segment with @DineshKarthik! 😎 😎 #TeamIndia | #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/QHCsiLsLLq
बता दें कि दिनेश कार्तिक ने हाल ही में समाप्त हुए इंडियन टी-20 लीग में बैंगलोर का प्रतिनिधित्व किया। फिनिशर की भूमिका निभाते हुए उन्होंने कई मौकों पर टीम को जीत दिलाई। बैंगलोर को टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचाने में कार्तिक ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 16 मैचों में 55 की औसत और 115.99 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए।
9 जून को खेले गए भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मुकाबले में दिनेश कार्तिक को सिर्फ 2 गेंद खेलने का मिला, जिस पर उन्होंने 1 रन बनाया था। मैच में भारत ने अफ्रीका को 212 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेहमान टीम ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा।