अबू धाबी टी-10 लीग 2022 का आठवाँ मुकाबला बांग्ला टाइगर्स और चेन्नई ब्रेव्स के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई ब्रेव्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 10 ओवर में 126 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्ला टाइगर्स की टीम 9.5 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट हो गई।
कार्लोस ब्रैथवेट के बल्ले ने उगला आप
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने धीमी शुरुआत की। टीम की तरफ से डेविड मलान ने 15 गेंदों में 27 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन के आंकड़ें तक भी नहीं पहुंचा। ऐसे समय में टीम के लिए कार्लोस ब्रैथवेट खड़े हुए और अपने बल्ले से पूरा तूफान ला दिया। उन्होंने 19 गेंदों में 44 रनों की नाबाद पारी खेली। इस शानदार पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए थे।
10 ओवर के अंत में टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए।
इफ्तिखार अहमद के शानदार पारी गई बेकार
चेन्नई ब्रेव्स के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्ला टाइगर्स की टीम को शुरुआत से लेकर अंत तक झटके ही लगे। टीम का विकेट नियमित अंतराल पर गिरता रहा। हालांकि इफ्तिखार अहमद ने अपनी टीम के लिए 20 गेंदों में 49 रन की पारी खेली लेकिन वह रन आउट हो गए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ब्रेव्स की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सका।
चेन्नई ने 9.5 ओवर में ही पूरी टीम को 93 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया और 33 रन से यह मुकाबला जीत लिया। ब्रेव्स की तरफ से कार्लोस ब्रैथवेट ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया। उन्होंने अपनी गेंदबाजी में 1.5 ओवर फेंके। इस स्पैल में उन्होंने 3 रन देकर विकेट झटके। टीम की इस बड़ी जीत का पूरा श्रेय कार्लोस ब्रैथवेट को ही जाता है।
आज कौन सी टीमों के होंगे मुकाबले
बात करें आज की तो आज भी अबू धाबी टी-10 लीग में 3 मुकाबले खेले जाएंगे । आइए देखें शेड्यूल