ABU DHABI T10 League 2022: अबू धाबी टी-10 लीग के के छठे संस्करण की शुरुआत 23 नवंबर से हुई। टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेले गए और दोनों ही एक्शन से भरपूर थे। अबू धाबी टी-10 लीग का पहला मुकाबला न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स बनाम बांग्ला टाइगर्स के बीच खेला गया। इस मैच में बांग्ला टाइगर्स ने 19 रन से जीत दर्ज की।
वहीं, दूसरे मुकाबले में डेक्कन ग्लैडिएटर्स और टीम अबू धाबी एक दूसरे से भिड़ी, इस मैच में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 35 रन से जीत दर्ज की।
अबू धाबी टी-10 लीग (ABU DHABI T10 League 2022): न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स बनाम बांग्ला टाइगर्स
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्ला टाइगर्स ने 10 ओवर में 5 विकेट नुकसान पर 131 रन बनाए। टीम की तरफ से एविन लुईस और कॉलिन मुनरो ने शानदार बल्लेबाजी की। लुईस ने 22 गेंदों में 58 रन की पारी खेली और मुनरो ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए। न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की तरफ से रवि रामपॉल ने अपने 2 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके।
बांग्ला टाइगर्स के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूयॉर्क टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। 10 ओवर में टीम 8 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना सकी। टीम के सभी बल्लेबाज फेल हुए, आजम खान ने 13 गेंदों में 34 रन की पारी खेली लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। वहीं, कायरन पोलार्ड ने 19 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा पाए। बांग्ला टाइगर्स ने इस मुकाबले में 19 रनों से जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
डेक्कन ग्लैडिएटर्स बनाम टीम अबू धाबी
दूसरा मैच भी बेहद ही धमाकेदार हुआ, डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरुआती झटके के बाद टीम को निकोलस पूरन ने संभाला। उन्होंने 33 गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस पपारी में 5 चौके और 8 छक्के लगाए। वहीं, ओडियन स्मिथ ने 12 गेंदों में 23 रन की पारी खेली और टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 134 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम अबू धाबी 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर बस 99 रनों पर सीमित हो गई। जेम्स विंस और फैबियन एलेन ने क्रमशः 37 और 26* रन की पारी खेली, लेकिन वह तेजी से रन ही बना सके। डेक्कन की शानदार गेंदबाजी ने उन्हें 99 रनों तक ही सीमित रखा और उन्होंने 35 रनों से जीत दर्ज की।