अबू धाबी टी-10 लीग 2022 का 25वां मुकाबला मॉरिसविले सैंप आर्मी और डेक्कन ग्लेडिएटर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सैंप आर्मी ने ग्लेडिएटर्स के सामने 127 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे निकोलस पूरन की टीम हासिल नहीं कर सकी और वह निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी। इस जीत के सैंप आर्मी ने 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए और उसने खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है। वहीं ग्लेडिएटर्स मुकाबला हारने के बावजूद अंकतालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है।
दबाव से नहीं उबर सकी ग्लेडिएटर्स की टीम
सैंप आर्मी द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लेडिएटर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान निकोलस पूरन सिर्फ रन 4 बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल भी केवल 4 रन ही बना सके। दोनों बल्लेबाजों के जल्दी पवेलियन लौट जाने के बाद डेक्कन की टीम दबाव में आ गई।
हालांकि, टॉम कोहलर कैडमोर ने टीम के लिए जुझारू पारी खेली। वह अंत तक नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 26 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। उनके अलावा निचले क्रम में ओडियन स्मिथ ने 12 गेंदों में 27 रन बनाए। टीम 10 ओवर में 5 विकेट गंवाने के बाद 107 रन ही बना सकी। सैंप आर्मी के लिए शेल्डन कॉटरेल ने दो विकेट चटकाए।
जॉनसन चार्ल्स ने खेली धुआंधार पारी
इससे पहले मॉरिसविले सैंप आर्मी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा करीम जनत ने भी 11 गेंदों में 21 रन बनाए।
वहीं मध्य क्रम में डेविड मिलर ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने महज 13 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 35 रनों की पारी खेली। इस प्रकार सैंप आर्मी ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 126 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।