in

अबू धाबी टी-10 लीग: नॉर्दर्न वॉरियर्स के बल्लेबाजों ने चेन्नई ब्रेव्स को चटाई धूल

नॉर्दर्न वॉरियर्स ने इस मैच में 34 रनों से जीत दर्ज की।

अबू धाबी टी -10 लीग

अबू धाबी टी-10 लीग 2022 का 16वां मैच, 28 नवंबर को नॉर्दर्न वॉरियर्स और चेन्नई ब्रेव्स के बीच खेला गया। नॉर्दर्न वॉरियर्स ने इस मैच में 34 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्दर्न वॉरियर्स ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 141 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई ब्रेव्स 10 ओवर में 107 रन ही बना सकी।

नॉर्दर्न वॉरियर्स के सलामी बल्लेबाजों ने खेली तूफानी पारी

नॉर्दर्न वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के सलामी बल्लेबाजों क्रीज पर कुछ और ही सोचकर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उस्मान खान और एडम लिथ ने पारी की शुरुआत की और शुरुआत से ही छक्के चौके बरसाने लगे। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 38 गेंद में 97 रन की साझेदारी देखने को मिली।

टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान खान ने 24 गेंदों में 65 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाए। हालांकि उनके आउट होने के बाद भी रन बनने नहीं रुके। टीम ने 3 विकेट खोकर 10 ओवर में 141 रन बना दिए। टीम के लिए दूसरा सबसे ज्यादा रन एडम लिथ ने बनाया। उन्होंने 25 गेंदों में 54 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए।

शुरुआत से ही लड़खड़ा गई चेन्नई ब्रेव्स की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ब्रेव्स की पारी शुरुआत से ही खराब रही। टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना पाया। बड़े-बड़े धुरंधरों के बल्ले भी नहीं चले। डेविड मलान, कार्लोस ब्रेथवेट, जेम्स फुलर और सिकंदर राजा क्रमशः 15, 27, 36* और 0 रन बनाए।

चेन्नई 10 ओवर के इस मैच में अपने 5 विकेट खोए और 107 रन पर ही सीमित रह गई।

बात करें आगामी मैचों की तो 29 नवंबर को टूर्नामेंट में 3 मैच खेले जाएंगे। जानें 29 नवंबर को खेले जानें वाले मैचों का शेड्यूल

29 नवंबर

  • टीम अबू धाबी बनाम मॉरिसविले सैंप आर्मी, 17वां मैच
  • डेक्कन ग्लैडिएटर्स बनाम द चेन्नई ब्रेव्स, 18वां मैच
  • बांग्ला टाइगर्स बनाम दिल्ली बुल्स, 19वां मैच

बता दें कि डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने टूर्नामेंट का पिछला संस्करण अपने नाम किया था और इसलिए वह टूर्नामेंट का छठा संस्करण भी जीतकर दूसरी बार खिताब जीतना चाहेगी।

फीफा वर्ल्ड कप 2022

फीफा वर्ल्ड कप 2022: ब्राजील और पुर्तगाल की बड़ी जीत, जानें किस खिलाड़ी ने किए कितने गोल

बेन स्टोक्स

‘इसे पता नहीं है क्या कि वो आतंकवादियों को पैसे दे रहा’ पाकिस्तान दौरे के बीच बेन स्टोक्स ने ऐसा क्या किया जो हो रहे ट्रोल