अबू धाबी टी-10 लीग अपने चरम पर है और आज इस टू्र्नामेंट का 8वां दिन है। 26 नवंबर को दो मुकाबले खेले जायेंगे। पहले मैच में बांग्ला टाइगर्स और टीम अबू धाबी का आमना-सामना होगा, जबकि दूसरे मुकाबले में चेन्नई ब्रेव्स, डेक्कन ग्लेडिएटर्स से भिड़ेगी। टीम अबू धाबी की नजर इस जीत के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की होगी, जबकि चेन्नई ब्रेव्स अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेगी।
अबू धाबी की टीम ने जीते हैं सभी मैच
टीम अबू धाबी का टूर्नामेंट में अब तक दबदबा रहा है और उसने अब तक अपने सभी मैच जीते हैं। वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद बांग्ला टाइगर्स जीत की पटरी पर लौटी है। दोनों टीमों की ताकत उनकी बल्लेबाजी रही है। पिछले तीन मैचों में बांग्ला टाइगर्स के लिए जॉनसन चार्ल्स, हजरतुल्लाह जजई, विल जैक शानदार फॉर्म में रहे हैं और इसके अलावा टीम में फाफ डु प्लेसिस भी हैं।
वहीं दूसरी तरफ टीम अबू धाबी के पास फिल साल्ट, पॉल स्टर्लिंग, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस गेल और कॉलिन इनग्राम के रूप में मजबूत बैटिंग लाइनअप है। इसलिए आज इन दोनों टीमों के मुकाबले में कुछ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है।
चेन्नई ब्रेव्स और डेक्कन ग्लैडिएटर्स के बीच भिड़ंत
दिन के दूसरे मैच में चेन्नई ब्रेव्स का सामना डेक्कन ग्लैडिएटर्स से होगा। ब्रेव्स का टूर्नामेंट में अब तक खराब प्रदर्शन रहा है। वह एकमात्र टीम है, जिसने अभी तक कोई मुकाबला नहीं जीता है। जबकि टीम के लिए एंजेलो परेरा, डसुन शनाका और भानुका राजपक्षे ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। एक टीम यूनिट के रूप में चेन्नई ब्रेव्स प्रदर्शन करने में नाकाम रही है।
डेक्कन ग्लेडिएटर्स के लिए टूर्नामेंट उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उसने तीन मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दो मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ग्लेडिएटर्स को पिछले मैच में बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ 9 विकेट से हार मिली थी। हालांकि कुल मिलाकर टीम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। टॉम मूरेस, टॉम बैंटन, टॉम कोहलर-कैडमोर, आंद्रे रसेल, डेविड वीज बेहतरीन फॉर्म में हैं।