in

बैक इंजरी के चलते यूसुफ पठान अब अबू धाबी टी-10 लीग में इस सीजन नहीं दिखेंगे खेलते हुए

फील्डिंग के दौरान यूसुफ पठान को यह चोट लगी थी।

Yousuf Pathan

अबू धाबी टी-10 लीग में द चेन्नई ब्रेव्स को उस समय बड़ा झटका लगा जब टीम के बेहद अहम सदस्य ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान बैक इंजरी की वजह इस सीजन के बाकी बचे मैचों में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। द चेन्नई ब्रेव्स और डेक्कन ग्लैडिएटर्स के बीच में 20 नवंबर को हुए मैच के दौरान फील्डिंग के समय यूसुफ को यह चोट लगी थी।

उस मैच में शॉर्ट थर्ड मैन में फील्डिंग कर रहे यूसुफ पठान ने गेंद को रोकने का प्रयास किया जिसके बाद उन्हें तकलीफ में देखा गया। पठान के इस सीजन में बाहर होने की जानकारी द चेन्नई ब्रेव्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी।

वहीं चेन्नई ब्रेव्स ने ट्वीट करते हुए यूसुफ के जल्द ठीक होने की कामना भी की। जिसमें उन्होंने लिखा कि हमारी टीम के आईकन प्लेयर यूसुफ पठान इस टूर्नामेंट के बाकी बचे मैच नहीं खेल पायेंगे। हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।

यहां पर देखिए द चेन्नई ब्रेव्स के उस ट्वीट को

पिछले मैच में करना पड़ा एकतरफा हार का सामना

द चेन्नई ब्रेव्स के अभी तक इस सीजन में प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो वह काफी निराशाजनक देखने को मिला है। जिसमें टीम ने अपना पिछला मुकाबला नॉर्दन वारियर्स के खिलाफ खेला था। इस मैच में द चेन्नई ब्रेव्स को 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

नॉर्दन वारियर्स ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे, जिसमें उनकी ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की थी। वहीं इसके जवाब में द चेन्नई ब्रेव्स की टीम 10 ओवरों में सिर्फ 133 रन ही बना सकी। नॉर्दन वारियर्स की तरफ से इस मैच में ओसेन थॉमस ने 3 विकेट हासिल किए थे।

अभी तक इस सीजन में 5 मुकाबले खेलने वाली द चेन्नई ब्रेव्स की टीम को सभी में हार का सामना करना पड़ा है। जिससे उनके क्वालीफाई करने की उम्मीद काफी मुश्किल में पड़ते हुए दिखाई दे रही है।

Indian team (Image Credit: Twitter)

कोरोना का नया वेरिएंट आने से भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मंडराया संकट का बादल

अबू धाबी टी-10 लीग के 5वें सीजन के 8वें दिन हुए 2 मुकाबलों में बांग्ला टाइगर्स और डेक्कन ग्लैडिएटर्स को मिली शानदार जीत