अबू धाबी टी-10 : टीम अबू धाबी व दिल्ली बुल्स की नजर विजय अभियान पर, वॉरियर्स और बांग्ला टाइगर्स के लिए अस्तित्व की लड़ाई

अबू धाबी टी-10 लीग के तीसरे दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे, जहां टीम अबू धाबी और दिल्ली बुल्स दोनों अपना विजय अभियान जारी रखना चाहेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Team Abu Dhabi ( Image Credit: Twitter)

Team Abu Dhabi ( Image Credit: Twitter)

अबू धाबी टी-10 लीग के तीसरे दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में टीम अबू धाबी का सामना डेक्कन ग्लेडिएटर्स के साथ होगा, जहां टीम अबू धाबी अपना विजयी अभिया जारी रखना चाहेगा। टीम अबू धाबी ने अभी तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं और इस प्रकार इस मुकाबले को जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है। टूर्नामेंट में फिल साल्ट, क्रिस गेल, पॉल स्टर्लिंग और लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी पहले ही अपनी छाप छोड़ चुके हैं।

Advertisment

डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने भी चेन्नई ब्रेव्स के खिलाफ अपना मैच जीता है। इस मैच में आंद्रे रसेल और टॉम मूरस की क्रमश: 47 रन और 43 रनों की मदद से ग्लेडिएटर्स ने 146 रन बनाये। और गेंदबाजों ने चेन्नई ब्रेव्स को 122 रन पर ही रोक दिया। आज के मैच में अगर टीम अबू धाबी के खिलाफ उसे अच्छी शुरुआत मिलती है, उसके पास बड़ा स्कोर बनाने का मौका होगा, जिसके बाद गेंदबाजों के दम पर वह टीम अबू धाबी के विजय रथ को रोक सकता है।

दूसरा मैच दिल्ली बुल्स बनाम चेन्नई ब्रेव्स

वहीं आज के दूसरे मैच में दिल्ली बुल्स का सामना चेन्नई ब्रेव्स से होगा। इस टूर्नामेंट में दिल्ली बुल्स ने भी अपने दोनों मैच जीते हैं। दिल्ली बुल्स ने अपने पिछले मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स को हराया था। मैच में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और बांग्ला टाइगर्स को 69 रन पर ही रोक दिया। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने के दौरान दिल्ली बुल्स की पारी लड़खड़ाई लेकिन 9वें ओवर में 6 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली।

दिल्ली बुल्स की बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत है और इसमें रहमानुल्लाह गुरबाज, रिले रोसौव, मोहम्मद हफीज, शेरफेन रदरफोर्ड और इयोन मोर्गन जैसे धाकड़ बल्लेबाज शामिल हैं। चेन्नई ब्रेव्स को इनके खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करनी होगी।

Advertisment

आखिरी मुकाबला बांग्ला टाइगर्स और वॉरियर्स के बीच

दिन के आखिरी मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स की टीम नॉर्दर्न वॉरियर्स से भिड़ेगी। दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम होगा, क्योंकि दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार चुकी हैं। बांग्ला टाइगर्स को फाफ डु प्लेसिस, हजरतुल्लाह जजई और आंद्रे फ्लेचर जैसे खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टूर्नामेंट में अभी तक इन बल्लेबाजों ने निराश किया है।

नॉर्दर्न वॉरियर्स के भी बल्लेबाजों ने निराश किया है। वे दोनों मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। वॉरियर्स की बल्लेबाजी मोईन अली और रोवमैन पॉवेल की बल्लेबाजी पर बहुत कुछ निर्भर करेगी। इन दोनों को टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी होगी।

Cricket News Abu Dhabi T10 League General News